KhabarNcr

बल्लभगढ़ के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी: टिपरचंद शर्मा

बल्लभगढ़: 01 दिसंबर, बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंदर चल रहे लगातार विकास कार्यों की कड़ी में आज जनता कॉलोनी में चार मुख्य चौराहे एवं मार्किट के चारों तरफ इंटरलॉकिंग टाइल लगाने के कार्य का शुभारंभ किया गया।  करीब 14 लाख की लागत से तैयार किए जाने वाला यह कार्य जल्द पूरा हो जाएगा। कार्य की शुरुआत हरियाणा के कैबिनेट मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा के बड़े भाई टिपरचंद शर्मा के कर कमलों द्वारा की गई। इस मौके पर कॉलोनी के मुख्य लोगों के हाथों में तुड़वाकर कार्य का मुहूर्त किया गया। इस अवसर पर टिपर चंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। 

कॉलोनी के अंदर जो अन्य कार्य रह गए हैं वह भी जल्द कराए जाएंगे । शर्मा ने कहा कि आज प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार में जमकर विकास कार्य चले हुए हैं और फरीदाबाद से सांसद एवम  केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर व  हरियाणा सरकार में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा विकास कार्यों को लेकर हमेशा जनता के बीच मे रहकर उनकी समस्याओँ को दूर करने के लिए प्रयासरत है। भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा ने कहा कि बल्लबगढ विधानसभा में करोड़ों के कार्य चले हुए हैं जो आने वाले समय में जल्द पूरा हो जाएंगे । इस मौके पर मुजेसर मंडल अध्यक्ष अनुराग गर्ग , जगत भूरा ,दीपांशु अरोड़ा, रवि भगत, शेली बब्बर, कुशम शर्मा, मृणालिनी गुप्ता सहित कालोनी के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page