KhabarNcr

कोविड के चलते इस बार भी नही किया जागरण का आयोजन:- इन्द्रसेन वर्मा

फरीदाबाद: (पंकज अरोड़ा ) 16 अगस्त, कोविड 19 के चलते इस बार भी युवा संगठन मंच द्वारा माता के जागरण का आयोजन नही किया गया, आपको बता दे कि पिछले 13 साल से युवा संगठन मंच द्वारा एनआईटी 3 में माता का जागरण और भंडारे का आयोजन किया जा रहा है परन्तु 2 साल से इस कोविड के कारण इस आयोजन को स्थगित करना पड रहा है और हम सरकार के आदेश का पालन कर रहे है और आगे भी करते रहेगे युवा संगठन मंच के सदस्यों ने बताया कि इस जागरण का मकसद लोगो को जोड़ना है क्योकि धर्म जोड़ता है तोड़ता नही उन्होने आगे बताया कि कोविड के खात्मे होते ही और मां भवानी की कृपा होई तो अगले साल मई के महीने मे फिर से इस जागरण और भंडारे का आयोजन धूमधाम से किया जाऐगा युवा संगठन मंच की बैठक मे सुनील कथूरिया, इन्द्रसेन वर्मा, धर्मपाल मुंजाल, पवन मेहता, सुंदर मदान, राजकुमार बाली, विनोद सब्रवाल,पंकज जटवानी,लोकेश शर्मा, विशाल मेहंदीरता, कृष्ण मेहता,नितिन कस्तूरिया, महेश,नीरज,कमलेश के अलावा सोसाइटी के अन्य लोग मौजूद थे!

You might also like

You cannot copy content of this page