KhabarNcr

एल सी सी द्वारा ‘जश्ने फरीदाबाद -4′ का आयोजन 13 से 15 दिसंबर तक

पंकज अरोड़ा की रिपोर्ट, फरीदाबाद: 30 सितंबर, फरीदाबाद साहित्यिक एवं सांस्कृतिक केंद्र (एफ एल सी सी) के संस्थापक सदस्यों जीवा ग्राम में हुई मीटिंग में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रमुख कार्यक्रम के चौथे संस्करण ‘जश्ने फरीदाबाद’ का तीन दिवसीय को कार्यक्रम को भव्यता से आयोजित करने की रूपरेखा पर विस्तार पूर्वक चर्चा करके सर्वसहमति से निर्णय लिया गया।

उपस्थित संस्थापक सदस्यों को कार्यक्रम रूपरेखा की विस्तृत प्रस्तुति से महासचिव मनोहर लाल नंदवानी ने अवगत करवाया। संस्थान के सांस्कृतिक सचिव‌ विनोद मलिक ने बताया इस बार साहित्यिक एवं सांस्कृतिक महोत्सव में फरीदाबाद निवासियों की अधिकतम सक्रिय सहभागिता के उदेश्य से ‘जश्ने फरीदाबाद-4′ का भव्य आयोजन टाउन पार्क, सैक्टर 12 में 13 से 15 दिसंबर 2024 को किया जायेगा।

13.12.24 को कार्यक्रम और पुस्तक मेले का उद्घाटन होगा और शाम को मोहम्मद रफी, लता मंगेशकर, आशा भोंसले व मुकेश को संगीतमय कार्यक्रम ‘भूले बिसरे गीत’ में प्रसिद्ध पार्श्व गायिका उषा टिमोथी, जिन्होंने अनेक सुपरहिट फिल्मों गानों में अपनी सुरीली आवाज़ का जादू बिखेरा है, प्रसिद्ध गायक रियाज़ व गोविंद मिश्रा द्वारा इन महान गयकों को उनके गाये गीतों के माध्यम से श्रध्दांजली अर्पित करेंगे, 14.12.24 को मशहूर फिल्म, टीवी और थिएटर कलाकार अनूप सोनी तथा अन्य कलाकारों द्वारा विवाह से प्रेरित हास्य और पारिवारिक नाटक ‘मेरी पत्नी का आठवाँ वचन’ प्रस्तुत किया जायेगा।

15.12.24 को सुबह चौथे जीवा ऑन द स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता तथा शाम को मुशायरे का आयोजन किया जायेगा जिसमें देश के विश्वविख्यात कवि और शायर अपनी प्रस्तुति देंगे। तीनों दिन पुस्तक मेले का आयोजन किया जायेगा जिसमें प्रसिद्ध प्रकाशक भाग लेंगे। इसके अतिरिक्त दो दिन ‘चोपाल’ कार्यक्रम में समाजिक व अन्य विषयों पर प्रसिद्ध बुद्धिजीवियों, हस्तियों के साथ विचार विमर्श व मंथन किया जायेगा।

मीटिंग मे एफ एल सी सी के वरिष्ठ उपप्रधान ऋषिपाल चौहान, कोषाध्यक्ष वसु मित्र सत्यार्थी, कार्यकारी सदस्य वी के अग्रवाल, बी आर भाटिया, बृजमोहन शर्मा, जितेंद्र मान, सरबजीत सिंह, शुभ तनेजा उपस्थित रहे। ऋषिपाल चौहान को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विनोद मलिक ने समस्त सदस्यों के सहयोग के लिए धन्यवाद किया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page