फरीदाबाद: 07 जुलाई, फरीदाबाद व्यपार मण्डल के जिला अध्यक्ष राम जुनेजा ओर ओल्ड फरीदाबाद के अध्यक्ष नीरज मिगलानी द्वारा सयुक्त व्यपारी सम्मेलन का आयोजन किया जिसके मुख्य अतिथि हरियाणा व्यपार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष व हरियाणा व्यपारी कल्याण बोर्ड के सदस्य विजय लक्ष्मी चन्द गुप्ता थे।इस अवसर पर फरीदाबाद नगरनिगम की महापौर सुमन बाला, पार्षद जसवंत सिंह, मनोज नासवा,समाज सेवी कवींद्र चौधरी सहित सभी बाजारों के प्रधान उपस्थित थे।प्रदेश अध्यक्ष के सभागार में पहुचने पर महापौर सुमन बाला, पार्षद जसवंत सिंह,मनोज नासवा,कवीन्द्र चौधरी, जिला अध्यक्ष राम जुनेजा,प्रदेश सचिव व ओल्ड फरीदाबाद के अध्यक्ष नीरज मिगलानी,बल्ब गढ़ के प्रधान प्रेम खट्टर, सेक्टर 7 के प्रधान वसुदेव अरोड़ा,बोधराज मक्कड़, महेंद्र वर्मा,महेंद्र अदलखा, विनोद आहूजा,पवन भाटिया,सचिन चावला, मनीष शर्मा, हरीश बत्रा प्रधान सेक्टर 37,सराय से प्रधान सुनील गोयल सहित सेकड़ो व्यपारियो ने फूल मालाओं,बुक्को, शाल व अंग वस्त्र पहना कर स्वागत किया।
इस अवसर पर महापौर सुमन बाला ने व्यपारियो को सरकार की रीड की हड्डी बताते हुए कहा कि व्यपारी की आर्थिक सिथति जितनी मजबूत होगी ,उतनी ही सरकार मजबूत रहेगी।अतः सरकार को व्यपारियो का प्राथमिकता के आधार पर ध्यान रखना चाहिए।उन्होंने व्यपार मण्डल अध्यक्ष द्वारा क्रोना आपदा के चलते व्यपारियों के लिए आर्थिक पैकेज ओर क्रोना काल चक्र की भेंट चढ़े व्यपारियो के परिवारों को 25 लाख की आर्थिक सहायता के प्रस्ताव का भी समर्थन किया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष विजय लक्ष्मी चन्द गुप्ता ने मार्किट न 5 से हरियाणा व्यपार मण्डल के बलजीत सिंह को अध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा की ,जिसका उपस्थित व्यपारियों ने तालिया बजा कर व फूलमालाओं से बलजीत सिंह का स्वागत किया।इस अवसर पर गुप्ता ने सरकार द्वारा क्रोना काल मे भेंट चढ़ गए व्यपारियों के परिजनों के लिए 25 लाख के सरकारी मुआवजे की मांग रखी और प्रदेश के मध्यम वर्गीय व्यपारियो व उधोगपतियों के लिए आर्थिक पैकेज की भी मांग रखी।गुप्ता ने कहा कि पिछले डेढ वर्ष से व्यपारी क्रोना की मार झेल रहा है।अधिकतर समय लोक डाउन रहने और बाजारों में मंदी का दौर चलने से व्यपारी दम तोड़ने की कगार पर खड़ा है। आज उसे बिना ब्याज ऋण की जरूरत है।दुकानों के किराए,हाउस टैक्स ओर बिजली के बिल सरकार को माफ करने चाहिए।,बच्चों की स्कुलो की फीस माफ हो जिसमे प्राइवेट सेक्टर के स्कूल भी शामिल किए जाए।गुप्ता ने हरियाणा सरकार द्वारा लिए फैसले जिसमे नगर निगम और सरकारी दुकानों पर जिनमे 20 वर्ष से ऊपर किराये पर बैठे दुकानदार भाई को मालिकाना हक देने की घोषणा की का स्वागत करते है।इस अवसर पर राम जुनेजा ,नीरज मिगलानी समस्त व्यपारियो ने प्रदेश अध्यक्ष को स्मृति चिन्ह, चित्र,ओर उपहार भेट कर अभिनंदन किया। नीरज मिगलानी वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदेश सचिव वह प्रधान मेन मार्केट ओल्ड फरीदाबाद हरियाणा व्यापार मंडल (रजि)