फरीदाबाद: 01 जुलाई, पत्रकारिता जगत समाज का एक अभिन्न अंग है। समाज का आईना बनकर समाचार पत्र खबरों को अपनी लेखनी के माध्यम से प्रकाशित करते हैं। ऐसा वक्तव्य अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र बबली ने आज सामाजिक जीवन समाचार पत्र के लोकार्पण के अवसर पर कहे। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज का चौथा स्तंभ होता है, मगर मेरा अपना मानना है कि पत्रकार समाज का चैथा नहीं अपितु प्रथम स्तंभ है। ये वो कड़ी है जो समाज की सभी खबरों को हम तक पहुंचाता है। सामाजिक जीवन समाचार पत्र के प्रथम संस्करण के लोकार्पण के अवसर पर उन्होंने पत्र के संपादक तथा उनकी टीम को आशीर्वाद स्वरूप परशुराम प्रतीकात्मक पुस्तक तथा गुलदस्ता भेंट किया तथा आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पत्रकार जगत के जाने-माने लोगों के सानिध्य में सामाजिक जीवन की संपादक राधिका बहल ने केक काटकर पत्र का लोकार्पण किया । राधिका बहल ने कहा कि सामाजिक जीवन समाचार पत्र समाज के मुख्य बिन्दुओं पर निरंतर कार्य करता रहेगा तथा समाज को नये-नये संदेश देता रहेगा। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व जिलाध्यक्ष गुलशन बग्गा ने भी समाचार पत्र का विमोचन किया तथा टीम को शुभकामनायें दी। पत्र के लोकार्पण अवसर पर पत्रकार जगत के दिग्गज जगन्नाथ गौतम (दैनिक जागरण), सुभाष शर्मा(पीटीआई ), अनिल जैन(जनता टीवी), सुधीर शर्मा( डी०डी० न्यूज), सुरेश गौतम( हिंदुस्तान विजन), दीपक शर्मा (अतुल्य लोकतंत्र), अखिल सक्सेना (नवभारत टाइम्स) योगेश गौतम( दैनिक खबरें), मनोज तोमर( हिंदुस्तान एक्सप्रेस), पंकज अरोड़ा(कोटेबल न्यूज), शिव( फोटोग्राफर नवभारत टाइम्स), हरजिंदर(ग्लोबल टुडे), अजय(टुडे एक्सप्रेस), राजा( हरियाणा न्यूज), अंबिका प्रसाद ओझा पुष्पेन्द्र (फरीदाबाद दर्शन), महेश गोतवाल (शगुन न्यूज),चेतन(दिल्ली दर्पण), मनदीप(डी०डी०न्यूज कैमरामैन ) विनोद वैष्णव (पॉजिटिव न्यूज) आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें