KhabarNcr

खरबंदा परिवार समर्पित है धर्म और संस्कार के प्रति, श्री श्रद्धा रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला मंचन का शुभारंभ आज से

फरीदाबाद: 28 सितंबर,  श्री श्रद्धा रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला नाटक का मंचन आज रात से शूरू होने जा रहा है जिसमें कमेटी के कलाकार अपने अभिनय से दर्शको को धर्म और संस्कार का संदेश देंगें।

आपको बता दें फरीदाबाद के एनआईटी पांच नंबर के रहने वाले खरबंदा परिवार के अजय खरबंदा श्री श्रद्धा रामलीला कमेटी के मंच पर कई वर्षों से दशरथ की भूमिका अदा कर रहे हैं और वही अजय खरबंदा के भाई तेजेंद्र खरबंदा एनआईटी पांच नंबर श्री धार्मिक रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला में पिछले 10 वर्षों से रावण का किरदार निभाते आ रहे हैं, तेजिंदर खरबंदा की पुत्री रिद्धि खरबंदा करीब 3 वर्षों से सीता की भूमिका अदा कर रही है और उनके भाई पंकज खरबंदा दशरथ का किरदार कर रहे है व उनकी बिटिया कंगना खरबंदा तारा की भूमिका निभा रही है।

रिया खरबंदा सूर्पनखा का किरदार निभा रही है जबकि उनके चाचा राजीव लक्ष्मण की भूमिका में है आपको बता दें पिछले कई वर्षों से खरबंदा परिवार धर्म और संस्कृति के प्रचार के लिए हमेशा आगे रहते हैं उन्होंने बताया कि हमारा धर्म हमारी संस्कृति ही हमारी पहचान है और उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि आप भी अपनी धर्म अपनी संस्कृति के लिए आगे आए और उनका प्रचार करें क्योंकि हमारा धर्म हमारी संस्कृति के अलावा हमारे पास कुछ नहीं है वही हमारी पहचान है पर इसी पहचान के कारण हम अपने धर्म कर्म में आगे रहते हैं आधुनिक चकाचौंध व मीडिया में खोए रहने वाले किशोरों से यह कहना चाहूंगा कि हमारी धर्म संस्कृति इसी वजह से पीछे हो रही है कि आजकल के युवा इंटरनेट और मोबाइल में व्यस्त हो कर अपने धर्म संस्कृति को खोते जा रहे हैं लेकिन हमें इससे बचना चाहिए और अपने धर्म संस्कार को हमेशा जीवंत रखना चाहिए, और वंही श्री धार्मिक लीला कमेटी की द्वारा रामलीला मंचन के दौरान सीता स्वयंवर का मंचन किया गया रावण का अभिनय कर रहे तेजेंद्र खरबंदा व लक्ष्मण की भूमिका में राजीव खरबंदा अपने संवादों से दर्शकों को प्रभावित कर रहे हैं,  और आगे भी वे अपना किरदार निभाते रहेंगे ऐसा उनका मानना है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page