KhabarNcr

शराब माफियाओ की अब खैर नही, कसा जाएगा शिकंजा: पुलिस कमिश्नर

फरीदाबाद (पंकज अरोड़ा) 29 सितंबर, शहर मे बड़ रहे शराब माफियाओ पर शिकंजा कसने तैयारी चल रही है, पुलिस कमिश्नर विकास कुमार अरोड़ा ने सभी थाना,चौकी के अधिकारियों को आदेश दिए है कि जो भी अवैध शराब बेच रहा है उसे किसी भी सूरत मे बक्शा नही जाएगाआपको बता दे कि फरीदाबाद में बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी की जाती है और यंहा से शराब मध्य प्रदेश, पंजाब और गोवा के अलावा और भी राज्यों से शराब लाकर बेची जाती है जिससे ना तो सरकार को राजस्व नही मिल पाता और ना ही शराब के ठेके पर सेल हो पाती है,  शराब के ठेके के मालिक ने बताया कि एनआई टी में सबसे ज्यादा अवैध शराब बेची जाती है और सप्लायर को फोन करने के बाद 20 से 30 मिनट मे सप्लायर शराब को स्कूटी मे रखकर ग्राहक तक पहुंचा देता है,

समाचार एंव विज्ञापन के लिए संपर्क करें 09818926364

ज्ञात रहे कि अवैध शराब के सेवन से की लोगो की जान भी जा चुकी है परन्तु शराब माफियाओ को इससे कोई फर्क नही पड़ता, उन्हे तो सिर्फ पैसे से मतलब है हालांकि पुलिस प्रशासन द्वारा समय समय पर इन पर कार्यवाही भी होती है लेकिन जमानत मिलने के बाद यह फिर से इस धंधे में लिप्त हो जाते है,  मगर अब पुलिस कमिश्नर ने सीधे शब्दों मे इन शराब माफियाओ को चेतावनी दी है कि वह इस अवैध कारोबार को बंद करे अन्यथा अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे ।

You might also like

You cannot copy content of this page