KhabarNcr

शराब मफिया बेलगाम, पुलिस टीम पर किया हमला,थाना SHO को आई कई गम्भीर चोटें

थाना SHO ने सिविल अस्पताल बादशाह खान में करवाया मैडिकल

सूरजकुंड के अनंगपुर इलाके में कच्ची शराब बनाने के मामले चल रहे थे आरोपी फरार

आरोपियों को पकड़ने गई थी सूरजकुंड एसएचओ की अगुवाई में पुलिस टीम
धरपकड़ के दौरान पुलिस टीम पर किया हमल

फरीदाबाद:10 अक्टूबर, (पंकजअरोड़ा) जब पुलिस अपनी ही रक्षा नही कर सकती तो जनता को कैसे सुरक्षित कर पाएगी, दरअसल मामला फरीदाबाद के गांव अनंगपुर का है, जंहा कच्ची शराब बनाकर बेचने का काम होता है इसी संदर्भ में पुलिस वंहा आरोपी की तलाश में पंहुची तो आरोपियों ने सूरजकुंड थाना पुलिस टीम पर हमला कर दिया जिसमें एसएचओ सोहन पाल सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गए आपको बता दें शराब माफिया आजकल बेलगाम हुए पड़े हैं पहले भी ऐसे कई मामले देखने को मिले हैं जिसमें शराब माफियाओं द्वारा पुलिस के साथ बहस भी हो चुकी है परंतु इन शराब माफिया को कोई फर्क नहीं पड़ता उनका यह धंधा लगातार जारी है हालांकि पुलिस समय-समय पर कार्यवाही करती रहती है परंतु यह माफिया जमानत करवाकर फिर से इस धंधे में लिप्त हो जाते हैं ऐसा ही मामला अनंगपुर में हुआ है जब पुलिस आरोपियों के घर पहुंची तो उन करके 10- 12 लोग डंडे लेकर आ गए और एक ने थाना प्रभारी पर हमला कर दिया जिससे उनके सिर में गंभीर चोट लगी है बाकी लोगों ने भी पथराव किया और डंडों से पुलिस टीम पर हमला किया और पुलिस को वहां से जान बचाकर निकलना पड़ा, हमले में पुलिस की जीप के शीशे भी टूट गए, इस हमले में प्रभारी के अलावा एएसआई गुलशन,  हेड कांस्टेबल सचिन सहित अन्य पुलिसकर्मी घायल हुए हैं अब देखने वाली बात है की पुलिस इन आरोपियों पर किस तरह की कार्रवाई करती है क्योकि शहर में शराब माफियाओं ने अपना जाल बिछा रखा है जिससे सरकार को राजस्व का नुकसान हो ही रहा है और वैध शराब कारोबारी को भी नुकसान उठाना पड़ता है, और इधर माफिया मोटा मुनाफा कमा रहे हैं।

You might also like

You cannot copy content of this page