KhabarNcr

मानव रचना मानसून फेयरवेल ट्रैप शूटिंग कॉम्पिटिशन -2021

पाली ट्रैप शूटिंग रेंज में कॉम्पिटिशन का आयोजन, विजेता भोवनीश को 31000 रुपए का कैश इनाम

फरीदाबाद: 6 सितंबर,  पाली स्थित मानव रचना ट्रैप शूटिंग रेंज में मानसून फेयरवेल ट्रैप शूटिंग कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ओएनजीसी के जीएम और स्पोर्ट्स हेड वीपी सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। इस दौरान उन्होंने कहा, आजकल युवाओं का शूटिंग की ओर काफी रुझान बढ़ रहा है। पैरालंपिक में मेडल लाने वाले खिलाड़ियों ने यह साबित कर दिया है कि आने वाले समय में शूटिंग स्पोर्ट इतिहास रचेगा और विश्व में भारत का नाम होगा।

ये रहे विजेता

पहले स्थान पर रहे भोवनीश को 31000 रुपए, दूसरे स्थान पर रहे विवान को 21000 रुपए, तीसरे स्थान पर रहे अहवर रिजवी को 11000 रुपए

विजेताओं को वीके सिंह और एमआरवीपीएल के सीओओ वीपी महेंद्रू ने सम्मानित किया। आपको बता दें, कॉम्पिटिशन में देशभर से कुल 48 शूटर्स ने हिस्सा लिया। 

You might also like

You cannot copy content of this page