KhabarNcr

परिवहन मूलचंद शर्मा की तरफ से मनीष नरवाल और सिंघराज अधाना का स्वागत किया गया

बल्लबगढ: 10 सितंबर, हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा की तरफ से एवं भारतीय जनता पार्टी जिला फरीदाबाद द्वारा बल्लभगढ़ पहुंचने पर पैरा ओलंपिक खेलों में शूटिंग गेम के अंदर गोल्ड मेडल जीतने वाले मनीष नरवाल और सिल्वर मेडल विजेता  सिंघराज अधाना  का ढोल नगाड़ों की थाप पर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर परिवहन मंत्री  के बड़े टिपर चंद शर्मा और  जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता व शहरवासी मौजूद रहे ,वही खिलाड़ियों के साथ तिगांव विधानसभा से विधायक राजेश नागर भी मौजूद रहे। दोनों खिलाड़ियों का बल्लभगढ़ के सिविल रेस्ट हाउस पर जोरदार स्वागत किया गया । दोनो मेडलिस्ट शूटरों को  बुक्का और शॉल भेंट कर परिवहन मंत्री के भाई व गोपाल शर्मा जिला अध्यक्ष ने खिलाड़ियों का मान सम्मान बढ़ाया । उन्होंने कहा कि आज यह बल्लभगढ़ के गौरव और सम्मान की बात है बल्लभगढ़ शहर के बेटों ने देश का नाम दुनिया भर में ऊंचा किया है और तिरंगे का मान बढ़ाया है। चंडीगढ़ में सरकारी मीटिंग होने के कारण परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा इस कार्यक्रम में शामिल नही हो सके ।

इस अवसर पर परिवहन मंत्री के भाई टिपर चंद शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ,पार्षद दीपक यादव, पार्षद हरप्रसाद गोड़, सीएम विंडो शिकायत समिति के संयोजक पारस जैन, लख्मीचंद शर्मा,राकेश गुर्जर, योगेश शर्मा , लखन बेनीवाल,कार्तिक वशिष्ठ ,नीलम चौधरी ,सुनीता, सुषमा यादव ,गजेंद्र वैष्णव ,राजेश यादव,अभिषेक वशिष्ठ, लक्ष्मण यादव ,सुदर्शन, माo रघुवीर रावत सहित शहरवासी मौजूद रहे।

You might also like

You cannot copy content of this page