खबरेंNcr रिपोर्टर पंकज अरोड़ा फ़रीदाबाद:07 अप्रेल, एन आईटी तीन सी और एफ डिवाइडिंग रोड़ पर पिछले 15 सालों से हो रहे मां भगवती का रात्रि जागरण का आयोजन स्थानीय गैर सरकारी संस्था युवा संगठन मंच द्वारा किया जाता रहा है, और लगातार ग्यारह साल तक इस जागरण का आयोजन होता रहा है जिसमें स्थानीय निवासी अपनी भूमिका निभाते आ रहे है उसके बाद स्थानीय निवासियों द्वारा यह निर्णय लिया गया कि अब माता के जागरण की बजाए मां भगवती की चौकी का आयोजन किया जाए।
