ख़बरें एनसीआर, पंकज अरोड़ा फ़रीदाबाद: 18 मार्च, आदर्श नगर मंडल किसान मोर्चा एवं भावी पार्षद उम्मीदवार जितेंद्र बंसल एवं युवा समाजसेवी तरुण शर्मा की टीम ने मिलकर सरदार देवेंदर सिंह को जिला टास्क फोर्स फरीदाबाद , स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के सदस्य के हरियाणा सरकार में सदस्य बनाने पर बधाई एवं जोर- शोर से बुके एवं फूल मालाओं से स्वागत किया | तरुण शर्मा ने कहा कि आप हमेशा अपने जीवन में आगे बढ़े हमारी पूरी टीम हम सभी आपके साथ साथ हैं बस आप हमें समय-समय पर मार्गदर्शन करते रहें इस स्पेशल स्वच्छ भारत मिशन फरीदाबाद के अभियान में आपको पूरा पूरा सहयोग दिन रात मिलकर करेंगे जैसा कि आप सबको पता है कि सरदार देवेंद्र सिंह पिछले लगभग 13 वर्षों से सड़क सुरक्षा के,स्वच्छ भारत ,ब्लड डोनेशन ,MCF ,स्मार्ट सिटी सदस्य ,लीगल अवेरनेस प्रति एवं सामाजिक कार्यों के लिए लोगों को स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल हरियाणा सरकार,मेंबर ऑफ़ पार्लिमेंट ,रेड क्रॉस का सदस्य ,जिला लीगल सर्विस अथॉरिटी एवं जिला सड़क सुरक्षा परिषद का सदस्य होने के नाते दिन रात जागरूक कर रहे है |
हमारा मिशन ही श्री गुरु नानक देव जी की सेवा है साध संगत की सेवा करना है आप सभी के स्नेह, प्यार एवं आशीर्वाद से आज मुझे सरदार देवेंद्र सिंह को स्टेट टास्क फोर्स,स्वच्छ भारत मिशन के वाइस चेयरमैन सुभाष चन्द्रा जी एवं हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के द्वारा जिला टास्क फोर्स फरीदाबाद , स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के सदस्य के रूप में चुना गया है मैं देवेंद्र सिंह स्टेट टास्क फोर्स, स्वच्छ भारत मिशन के वाइस चेयरमैन सुभाष चन्द्रा एवं हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, डिप्टी कमिश्नर फरीदाबाद विक्रम सिंह, नगर निगम फरीदाबाद कमिश्नर जितेंद्र कुमार दहिया का एवं रोड सेफ्टी ओमनी फॉउण्डेशन,चरड़ी कला रहे खालसा हरियाणा की पूरी टीम का एवं फरीदाबाद की जनता का तहे दिल से धन्यवाद करता हूँ
जिन्होने सरदार देवेंदर सिंह एवं हमारी संस्था की पूरी टीम की मेहनत पर भरोसा दिखाते हुए मुझे ये अत्यंत महत्वपूर्ण जिम्मेदारी हरियाणा सरकार के द्वारा दी है और मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूँ कि मैं सरदार देवेंद्र सिंह इस जिम्मेदारी को भी पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा से पूरा करूंगा | हम सभी के सहयोग लेकर ही आगे बढ़ेंगे | आज इस सम्मान समारोह में आदर्श नगर मंडल किसान मोर्चा एवं भावी पार्षद उम्मीदवार जितेंद्र बंसल,युवा समाजसेवी तरुण शर्मा,मनोज एडवोकेट,नवीन सिंगला एवं रोड सेफ्टी ओमनी फॉउण्डेशन के सीनियर वाईस प्रेजिडेंट सरदार नरेंदर सिंह ,जसबीर सिंह मौके पर उपस्थित थे |