फरीदाबाद: 16 मई, अरुण जेटली राष्ट्रीय वित्य प्रबंधन संस्थान में क्रिकेट की तीन मैचों की सीरीज डायरेक्टर कप का पहला मैच पी टी सी डेएरिंग बुल्लस एवम एम बी ए थंडर्स के बीच क्रिकेट मैच हुआ जिसमे एम बी ए थंडर्स ने जीत दर्ज करी । संस्थान के प्रोफेसर एवम एम बी ए वित्त के प्रोग्राम चेयर डॉक्टर आलोक मोहन शैरी ने उद्घाटन किया । डॉक्टर शैरी ने कहा की विधार्थियो के समग्र विकास में खेलो का बहुत बड़ा योगदान होता है । उन्होंने सभी विधार्थियो से कहा की संस्थान में पूरे सप्ताह का खेल महोत्सव का आयोजन करे जिसमे दूसरे सभी खेलो को भी शामिल किया जाए। मैच में प्रोफेसर शरद नारायण ने रेफरी की भूमिका निभाई । पहले मैच में टॉस एम बी ए थंडर्स के कप्तान नवीन ने जीता और गेंदबाजी को चुना। पी टी सी डेयरिंग बुल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 113 रन बनाए जिसमे उनके कप्तान रवि ने 37 रन, और आशुतोष के 22 रनो की बड़ी भूमिका रही जबकि एम बी ए के शरद ने 20 रन देकर चार विकेट, लेफ्टीडेंट कर्नल ध्रुव ने 16 रन देकर दो विकेट और कप्तान नवीन ने 19 रन देकर दो विकेट चटकाए। दूसरी पारी में 114 रन बनाने का लक्ष्य ले कर एम बी ए थंडर्स के आकाश खंडेलवाल और कुमार मत्रेय उतरे । पारी में एक छोर संभालते हुए आकाश ने 36 रन बनाए । अभिजीत 18 और शरद ने भी आखिरी ओवर में 18 रन बनाए और आखरी ओवर में जोरदार छक्का लगा कर अपनी टीम को जीत दिलवाई। शरद को मैन ऑफ मैच चुना गया ।
यह भी पढ़ें