KhabarNcr

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के आयोजन की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई

खबरेंNcr रिपोर्टर पंकज अरोड़ा फरीदाबाद: 30 अगस्त, श्री गीता आश्रम मंदिर के तत्वाधान में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में 5 से 7 सितंबर 2023 को आयोजित होने वाले 3 दिवसीय भव्य कार्यक्रम की तैयारियों के समन्वय के लिये श्री गीता आश्रम मंदिर प्रांगण में हुई उत्सव समिति की बैठक में विभिन्न व्यवस्थाओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई और इसके सफल आयोजन का कार्यभार संबंधित कार्यकर्ताओं व पदाधिकारीयों को सौंपा गया।

इस बैठक की अध्यक्षता प्रधान बृजमोहन शर्मा ने की। बैठक में उपस्थित विनोद मलिक, एम एल नंदवानी, शक्ति राज अरोड़ा, वसु मित्र सत्यार्थी, पंकज अरोड़ा, पुनीत बैजल, करण, दीनानाथ पुन्यानी, पुष्प गेरा और जिंदाराम भाटिया ने अपने विचार रखे। 5 सितंबर को विक्की आर्ट ग्रुप द्वारा रासलीला, 6 सितंबर को मशहूर भजन गायक हरीश गवाला ग्रुप (मंबई) द्वारा भजन संध्या, 7 सितंबर को सुबह हवन प्रसाद व शाम को झांकी व भजन आयोजन का निर्णय लिया गया।

You might also like

You cannot copy content of this page