KhabarNcr

पंजाबियों को रिफ्यूजी या शरणार्थी न कहा जाए को लेकर सौंपा ज्ञापन

खबरेंNcr रिपोर्टर: पंकज अरोड़ा फरीदाबाद : 28 मार्च, पंजाबियों को रिफ्यूजी या शरणार्थी न कहा जाए क्योकि पंजाबियों ने अपनी मेहनत से वो मुकाम हासिल किया हैं जो आज के समय में आसान नहीं होता यह कहना है पंजाबी खत्री समाज का।

इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए खत्री समाज ने विधायक नरेंद्र गुप्ता, राजेश नागर व नीरज शर्मा को ज्ञापन सौंपने के बाद पंजाबी खत्री समाज की टीम जिसमें डी आर नरूला, सुशील कुमार अरोड़ा, डॉक्टर रवि हांडा, अनिल भाटिया , रेनू राजन भाटिया, मुलख राज कालरा, देश गेरा, ओम प्रकाश ढींगरा व यशपाल जयसिंह जोकि रेजिडेंस वेलफेयर न्यू इंडस्ट्रियल टाउन के प्रधान और सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं आज फरीदाबाद की विधायिका  सीमा त्रिखा से उनके निवास पर मिले और उनको पंजाबियों को रिफ्यूजी या शरणार्थी न कहा जाए के लिए ज्ञापन सौंपा।

उन्होंने बताया कि हमने कड़ी मेहनत से सबकुछ हासिल किया है। विधायिका ने आश्वासन दिया है कि वह हमारे इस मुद्दे को विधानसभा में जोर शोर से पेश करेंगे। इस मुद्दे को विधानसभा में उठाने के लिए पंजाबी खत्री समाज की टीम ने विधायिका सीमा त्रिखा का आभार जताय।

You might also like

You cannot copy content of this page