KhabarNcr

पीपल डेवलपमेंट एंड ग्रोथ ऑर्गेनाइजेशन द्वारा पुरुष कैदियों को स्किल डेवलपमेंट के बारे में जानकारी दी

भिवानी: 26 दिसम्बर, एनजीओ पीपल डेवलपमेंट एंड ग्रोथ ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से छोटा सा एक सकारात्मक और मोटिवेशनल प्रोग्राम रखा गया जिसमें पुरुष कैदियों को स्किल डेवलपमेंट के बारे में बताया गया और चल रही कंप्यूटर क्लास के बारे में जागरूक किया गया ताकि बाहर निकलने पर उन्हें रोजगार संबंधित कठिनाई का सामना ना करना पड़े । यह स्किल डेवलपमेंट की क्लासेस जेल एसपी सेवा सिंह और डीएसपी भिवानी राय और अजय बल्हारा के सहयोग व सानिध्य मे शुरू कि गई ।

उनकी यह सोच बहुत ही काबिले तारीफ है कि जितनी भी कैदी हैं अगर उनको स्किल डेवलपमेंट की क्लास दी जाए तो वह बाहर निकलने के बाद अपनी रोजगार की व्यवस्था कर सकते हैं और समाज में सर उठा कर जी सकते हैं। एनजीओ अध्यक्ष अंजना सोनी का कहना है कि जेल के सभी कैदी स्त्री व पुरुष सभी को समाज में इज्जत से जीने का अधिकार है और स्किल डेवलपमेंट की ये क्लास उन्हें वह मुकाम और वह इज्जत प्रदान करने में पूरी मदद करेगी। साथ सर्दी से बचने के लिए एडवोकेट अखिल कोपिला व रोहतास जिला मीडिया प्रमुख भाजपा भिवानी की तरफ से पुरुष कैदियों को गर्म जूते व जुराब वितरित किए गए। वितरण में एनजीओ मेंबर्स कृष्ण कुमार वर्मा ,अनिल शर्मा, पूजा सोनी, कांता पारीक, शिला देवी, सब की अहम भूमिका रही

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page