राज्य मंत्री, विद्युत मंत्रालय और भारी उद्योग मंत्रालय ने एनएचपीसी द्वारा आरएमसी सड़क कायों का किया उद्घाटन
ख़बरें एनसीआर, पंकज अरोड़ा: फ़रीदाबाद,06 मार्च , एनएचपीसी द्वारा आरएमसी सड़क कायों के उद्घाटन के अवसर पर कृष्ण पालगुर्जर, राज्य मंत्री, विद्युत मंत्रालय, उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार और आर.के .विश्नोई, सीएमडी, एनएचपीसी 05.03.23 को एनएचपीसी द्वारा आरएमसी सड़क कायों का उद्धघाटन किया । इस अवसर पर आर.के . विश्नोई, सीएमडी, एनएचपीसी भी उपस्थथत थे। मंत्री ने एनएचपीसी द्वारा आरएमसी सड़क कायों हेतु अपना सहयोग देने के लिए एनएचपीसी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर बोलते हुए आर.के . विश्नोई, सीएमडी, एनएचपीसी ने कहा कि एनएचपीसी एक संगठन के रूप हमेशा बड़े पैमाने पर लोगों के कल्याण के लिए योगदान देने हेतु तत्पर है और राष्ट्र निर्माण की दिशा में सदैव कार्यरत है
फरीदाबाद नगर निगम द्वारा ओमैक्स गुरुकुल टी प्वाइंट से मथुरा रोड (ग्रीनफील्ड क्षेत्र में मॉल रोड) और मथुरा रोड से एनएचपीसी वमनी चौक, फरीदाबाद तक सड़क का कार्य चल रहा है। एनएचपीसी इस कार्य के लिए 4.89 करोड़ रुपये का योगदान देने के वचनबद्ध है इसके लिए एमसीएफ के साथ समझौता ज्ञापन पर शीघ्र ही हस्ताक्षर किये जाएंगे ।