KhabarNcr

कल बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे मंत्री राजेश नागर

कल बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे मंत्री राजेश नागर

सभी अधिकारियों के साथ कैंपों और जलभराव का करेंगे दौरा

पंकज अरोड़ा की रिपोर्ट/फरीदाबाद: मंत्री राजेश नागर अपने तिगांव विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ के हालातों का जायजा लेने के लिए अधिकारियों के कल दौरा करेंगे।

मंत्री राजेश नागर के मीडिया सलाहकार राजेश नागर ने बताया कि शासन के निर्देश पर प्रशासन प्रभावित लोगों के लिए व्यवस्था कर रहा है लेकिन मौके पर मुआयना करने के लिए स्वयं मंत्री राजेश नागर दौरा करेंगे। इस दौरान उनके साथ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। जिससे कि किसी भी प्रकार की आवश्यकता के लिए तुरंत प्रभाव से व्यवस्था बनाई जा सके। नागर ने बताया कि यमुना किनारे अधिकांश क्षेत्र उनके तिगांव विधानसभा में आता है जिसके प्रभावितों की सहायता के लिए कैंप बनाए गए हैं। इनमें भोजन और दवाइयों की व्यवस्था की गई है। जिसका मंत्री राजेश नागर मौके पर जाकर जायजा लेंगे।

राजेश नागर ने बताया कि मंत्रीजी हर पल की खबर ले रहे हैं। फिर भी मौके पर जाकर लोगों तक अपनी संवेदनाएं देना चाहते हैं।

You might also like

You cannot copy content of this page