KhabarNcr

मिशन जागृति ने मौसम की पहली बारिश का स्वागत बाहें फैलाकर किया

फरीदाबाद: 13 जुलाई, शहर में आज बारिश का आगमन हुआ इसका स्वागत सामाजिक संस्था मिशन जागृति के कार्यकर्ताओं ने बाहें फैलाकर किया। पिछले कई दिनों से शहर की जनता का गर्मी में बुरा हाल था आज जैसे ही सुबह बारिश का मौसम हुआ लोग घरों से ही बारिश का आनंद लेने के लिए उतावले हो गए लेकिन मिशन जागृति से संतोष अरोड़ा, विवेक गौतम, दीपक ,दिनेश राघव, अशोक भटेजा और प्रवेश मलिक ने बाहर निकलकर इंद्रदेव का शुक्रिया अदा किया और बांहें फैलाकर बारिश का स्वागत किया। इस अवसर पर विवेक गौतम ने कहा कि जिस तरीके से बारिश के बाद सब कुछ साफ हो जाता है उसी तरीके से इस बारिश के बाद भी कोरोना नामक महामारी हमारी इस दुनिया से साफ हो जाए चली जाए। उन्होंने कहा कि “जिनके पास सिर्फ सिक्के थे
वो मजे से भीगते रहे बारिश में,जिनके जेब में नोट थे वो छत तलाशते रह गए”..

You might also like

You cannot copy content of this page