KhabarNcr

मूलचन्द शर्मा ने बल्लबगढ को दी 6 करोड़ 21 लाख की सौगात

बल्लबगढ: 24 दिसंबर, हरियाणा के परिवहन मंत्री 6 करोड़ की लागत से आरएमसी से बनेगी सारण चौक से आयशर वर्हपुल वाली रोड, आज केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के साथ परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने किया शिलान्यास , इसके अलावा गुड़गांव केनाल के साथ बारिश के मौसम में खराब हुए सड़क का पैच वर्क की भी कराई शुरुआत करीब 21 लाख की लागत से होगा इस सड़क का पैच वर्क,

परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने नहरी विभाग द्वारा कराए जा रहे इस पैच वर्क को सही ढंग से करने व  जल्द पूरा करने के दिये निर्देश, परिवहन मंत्री ने जताया कृष्णपाल गुर्जर और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल का आभार, इस गुरूग्राम कैनाल की सड़क पर पैच वर्क की शुरुआत के मौके पर एसडीओ अरविंद शर्मा  ,पारस जैन, ब्रजलाल शर्मा, रमेश कलावड़िया भी रहे मौजूद ।

You might also like

You cannot copy content of this page