KhabarNcr

सचदेवा परिवार द्वारा की जाएगी मां भगवती की पूजा

पंकज अरोड़ा की रिपोर्ट फरीदाबाद: युवा संगठन मंच एवं महिला जागरण समिति द्वारा माता की चौकी का आयोजन 24 मई शनिवार शाम को किया जा रहा है जिसमे एनसीआर की मशहूर पार्टी सुनील एंड पार्टी द्वारा महामाई का गुणगान किया जाएगा।

Oplus_131072

आपको बता दे कि युवा संगठन मंच एवं महिला जागरण समिति द्वारा एक मीटिंग आयोजित की गई जिसमे संगठन के सदस्यों ने बताया कि हर वर्ष माता के जागरण का आयोजन किया जाता था जो करीब ग्यारह वर्ष तक चला था लेकिन ग्यारह साल माता के जागरण होने के बाद पिछले चार वर्ष माता की चौकी का आयोजन किया गया जिसमें समाजसेवी और स्थानीय निवासियो द्वारा सराहा गया और इस बार भी 24 मई शनिवार को माता की चौकी का 15वीं बार आयोजन किया जा रहा है जिसमें  एनआईटी के रहने वाले सचदेवा परिवार द्वारा पूजा की जाएगी उनके परिवार से सुनील सचदेवा, सुनीता सचदेवा, काजल सचदेवा और अमन सचदेवा मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे और माता की पूजा में अपना योगदान देंगे  जिसमें सुनील एंड पार्टी अपने मधुर स्वरों के माध्यम से संगत को निहाल करेगी।

Oplus_131072

युवा संगठन मंच एवं महिला जागरण समिति के सदस्यों ने बताया कि माता कि चौकी के बाद विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें अटूट भंडारा वितरित किया जाएगा और आप सभी से अपील है कि माता की चौकी में पहुंचकर पुण्य के भागी बने और भंडारे का प्रसाद ग्रहण करें।

इस मीटिंग में चंदर बवेजा, सुनील कथूरिया, राजकुमार बाली, हरीश मुनियाल, सुंदर मदान, राजकुमार अरोड़ा, इन्द्रसेन वर्मा , विनोद, सभरवाल, धर्मपाल मुंजाल, हन्नी छाबड़ा, दिनेश मदान, मनोज शर्मा,

Oplus_131072

विशाल मेहंदीरत्ता, कृष्ण मेहता, नितिन कस्तुरिआ, महेश गोटवाल, निंदर, नीरज पाहुजा, कमलेश कुमार आदि अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

You might also like

You cannot copy content of this page