खबरेंNcr रिपोर्टर पंकज अरोड़ा फरीदाबाद: 16 जुलाई, महान शिक्षाविद, समाजसेवी, महाऋषि दयानंद के अनन्य भक्त और महाऋषि दयानंद शिक्षा संस्थान के संस्थापक स्व. के एल महता के जन्मदिवस कार्यक्रम का शुभारंभ के. एल. महता दयानंद महिला महाविद्यालय, फरीदाबाद के तत्वाधान में हवन द्वारा हुआ। तत्पश्चात बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना व अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सब का मन मोह लिया। परिक्षा में अपने उतकृष्ट प्रदर्शन से उच्च अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रौशन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
महाऋषि दयानंद की अनन्य भक्त, आर्य समाज मंदिर नंबर 4 और महाऋषि दयानंद योगधाम, फरीदाबाद की महिला प्रधान, आर्य केंद्रीय सभा, नगर निगम क्षेत्र की संरक्षिका के रुप में आर्य समाज के सिद्धांतों और विचारों के प्रचार प्रसार में समर्पित जीवन से बहुत महत्वपूर्ण योगदान तथा 1960 में सरस्वती शिशु मंदिर, पलवल तथा 1969 में राष्ट्रीय बाल निकेतन, एन आई टी 3 की संस्थापक प्रधानाचार्य स्व. स्वदेश सत्यार्थी के शिक्षा व सामाजिक, राजनैतिक अतुलनीय और अविस्मरणीय योगदान के लिए मरणोपरांत सम्मानित किया गया।
आर्य समाज में उतकृष्ट योगदान के लिए माता सरोज गुंबर, राजकरनी अरोड़ा, आशा पंडित, प्रकाशवती, रूकमणि टुटेजा, ऊषा चितकारा और प्रेम बहल को भी स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर स्व. माता स्वदेश सत्यार्थी के पुत्र वसु मित्र सत्यार्थी ने धन्यवाद करते हुए कहा कि माता जी आज स्वयं इस सम्मान को ग्रहण करने के लिए इस भौतिक संसार में तो नहीं हैं पर उनकी शुभकामनाएं आज भी इस संस्थान के साथ हैं और हमेशा रहेंगी। मैं सौभाग्यशाली हूँ कि माता जी की तरफ से उनको समर्पित सम्मान प्राप्त करने का सुअवसर प्रभु ने मुझे प्रदान किया है। आदरणीय श्री आनंद महता , डा. अनीता कांत और इस संस्थान को सत्यार्थी परिवार की तरफ से साधुवाद।
इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित ए सी चौधरी पर्व केबिनेट मंत्री, हरियाणा सरकार और बड़खल विधानसभा की विधायक सीमा त्रिखा ने स्व. के एल महता जी के आर्य समाज और शिक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान योगदान को याद करते हुए उनके प्रयासों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में आनंद महता की प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं दी। आर्य केंद्रीय सभा, नगर निगम क्षेत्र के अध्यक्ष और गुरुकुल इंद्रप्रस्थ के आचार्य ऋषिपाल ने जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए संस्थान के सामाजिक योगदान की सराहना की।
इस कार्यक्रम में योगेंद्र फोर, कर्मचंद शास्त्री, डा. संदीप आर्य, डा. प्रेम सागर, होती लाल, सतीश कौशिक, शिव कुमार टुटेजा, रविंद्र गुप्ता, संजय सेतिया, सत्य देव गुप्ता, कुलभूषण सखुजा व बड़ी संख्या में विभिन्न आर्य समाज के प्रतिनिधि तथा संस्थान के विभिन्न स्कूल के विद्यार्थी, शिक्षक एवं शिक्षिका और समाज के अन्य प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे।