KhabarNcr

एनएचपीसी ने पीएससीबी के तत्वावधान में 12वें इंटर सीपीएसयू एथलेटिक्स टूर्नामेंट की मेजबानी की

आर.पी. गोयल, निदेशक (वित्त), एनएचपीसी ने हरियाणा राज्य खेल परिसर, फरीदाबाद में पावर स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (पीएससीबी) के तत्वावधान में एनएचपीसी द्वारा आयोजित 12वें इंटर सीपीएसयू एथलेटिक्स टूर्नामेंट, 8 से 9 दिसंबर 2022, का उद्घाटन किया।

फरीदाबाद: 09 दिसंबर, एनएचपीसी हरियाणा राज्य खेल परिसर, फरीदाबाद में पावर स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (पीएससीबी) के तत्वावधान में 12वें इंटर सीपीएसयू एथलेटिक्स टूर्नामेंट 8 से 9 दिसंबर 2022 तक की मेजबानी कर रहा है। आर.पी. गोयल,निदेशक (वित्त), एनएचपीसी ने एनएचपीसी और प्रतिभागी संगठनों के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में कार्यक्रम का उद्घाटन किया।आर.पी. गोयल, निदेशक (वित्त), एनएचपीसी ने अपने संबोधन में कहा कि 12वें इंटर सीपीएसयू एथलेटिक्स टूर्नामेंट स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और टीम-भावना की भावना से विद्युत क्षेत्र के विभिन्न संगठनों को एक साथ लाने का एक आदर्श मंच है। इस टूर्नामेंट में सात विभिन्न पावर सीपीएसयू/संगठनों यथा विद्युत मंत्रालय, सीईए, बीबीएमबी, डीवीसी,एनएचपीसी, पावरग्रिड और आरईसी की टीमें भाग ले रही हैं। इन दो दिनों के दौरान विभिन्न ट्रैक और फील्ड प्रतियोगिताओं में रोमांचक खेल देखने को मिलेगा।

टूर्नामेंट के उद्घाटन के दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहें:

प्रतियोगिता स्वर्ण रजत कांस्य
800 मीटर (पुरुष)राहुल कुमार

(बीबीएमबी)

स्वप्निल चटर्जी

(पॉवरग्रिड)

दीपक कुमार

(बीबीएमबी)

800 मीटर (महिला)कंचना देवी

(एनएचपीसी)

हिमांशी

(पावर ग्रिड)

निधि चौहान

(सीईए)

100 मीटर (पुरुष)दीपक

(बीबीएमबी)

जगदीश

(पावरग्रिड)

मंगल नेगी

(बीबीएमबी)

100 मीटर (महिला)रेखा

(बीबीएमबी)

प्रनामी बरुआ

(पावर ग्रिड)

डॉ. पिंकी

(एनएचपीसी)

डिस्कस थ्रो (पुरुष)सूरज सैनी

(बीबीएमबी)

सुरिंदर सिंह

(बीबीएमबी)

किशोर अग्रवाल

(पॉवरग्रिड)

डिस्कस थ्रो (महिला)स्वाति

(बीबीएमबी)

दीपाली

(बीबीएमबी)

आशा

(पावर ग्रिड)

400 मीटर (पुरुष)स्वप्निल चटर्जी

(पॉवरग्रिड)

राहुल कुमार

(बीबीएमबी)

दीपक कुमार

(बीबीएमबी)

400 मीटर (महिला)रेखा

(बीबीएमबी)

कंचना देवी

(एनएचपीसी)

हिमांशी

(पावर ग्रिड)

ट्रिपल जंप (पुरुष)आशीष कुमार

(एनएचपीसी)

पलविंदर सिंह (बीबीएमबी)सुरिंदर सिंह

(बीबीएमबी)

भाला फेंक (पुरुष)सूरज सैनी

(बीबीएमबी)

सुरिंदर सिंह

(बीबीएमबी)

जगदीश जोशी

(एनएचपीसी)

भाला फेंक (महिला)आशा किलोदेव(पावर ग्रिड)सीमा(पावर ग्रिड)अनुराधा(एनएचपीसी)
ऊंची कूद (पुरुष)पंकज कुमार(पावर ग्रिड)आशीष कुमार (एनएचपीसी)विजय कुमार(बीबीएमबी)
ऊंची कूद (महिला)प्रणमी बोरोह(पावर ग्रिड)निधि चौहान(सीईए)डॉली कुमारी (पॉवरग्रिड)

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page