खबरेंNcr रिपोर्टर पंकज अरोड़ा फरीदाबाद: 29 मई, एनएचपीसी ने दिनांक 29 मई 2024 को निगम मुख्यालय, फरीदाबाद में मेसर्स बामर लॉरी एंड कंपनी लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया। समझौता ज्ञापन के अनुसार एनएचपीसी के सेवारत और सेवानिवृत्त कार्मिक अपने तथा अपने परिवार के सदस्यों लिए एसएसबीटी (स्टैंडर्ड सेल्फ बुकिंग टूल) ऐप के माध्यम से घरेलू यात्रा हेतु टिकट बुक कर सकते हैं और उन्हें मेसर्स बामर लॉरी कंपनी लिमिटेड द्वारा दी जाने वाली कॉर्पोरेट योजना की सुविधा का लाभ मिलेगा।
उत्तम लाल, निदेशक (कार्मिक), एनएचपीसी, आर.पी. शर्मा, कार्यपालक निदेशक (ईएमएस), एनएचपीसी तथा बामर लॉरी एंड कंपनी लिमिटेड के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में डी.के. गौतम, महाप्रबंधक (मानव संसाधन), एनएचपीसी और अशोक के. गुप्ता, सीओओ, बामर लॉरी एंड कंपनी लिमिटेड द्वारा इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।