KhabarNcr

लॉकडाउन की नई गाइडलाइन से संतुष्ट नहीं:- व्यापार मंडल

फरीदाबाद : 31 मई,  हरियाणा में 7 जून तक लॉकडाउन की नई गाइडलाइन जो आई है उससे हरियाणा व्यापार मंडल संतुष्ट नहीं है आज हरियाणा व्यापार मंडल के सभी प्रधान जिला अध्यक्ष राम जुनेजा वह प्रदेश सचिव नीरज मिगलानी प्रेसिडेंट मेन मार्केट ओल्ड फरीदाबाद वासुदेव अरोड़ा प्रधान 7/ 10 मार्केट प्रेम खट्टर प्रधान बल्लभगढ़ मार्केट हरिकिशन वर्मा प्रधान 2 नंबर मार्केट सागर दुआ प्रधान बाटा चौक बलजीत सिंह अरोड़ा प्रधान पांच नंबर सब प्रधानों ने नई गाइडलाइंस का विरोध किया हमारी मंत्री किशन पाल गुर्जर से बात हुई हमारी मंत्री मूलचंद शर्मा जी से विधायिका सीमा तिरखा जी से और विधायक नरेंद्र गुप्ता जी के घर जाकर अपनी बात रखी और आक्रोश जताया हमने एक ही बात रखी हमारा टाइम 10:00 से 6:00 बजे तक कर दें जैसे मॉल में टाइम किया है व्यापारी बहुत दुखी है आगे उसे ईएमआई देनी है नौकरों के खर्चे और अपना घर चलाने में असमर्थ हो गया कृपया करके हम व्यापारियों के बारे में सोचें बीमारी तो बाद में मारेगी भूख पहले मार देगी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like