फरीदाबाद:31 मार्च, चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि वह साईकिल, बाइक छोड़ ट्रक- ट्राले चोरी करने से भी गुरेज नहीं करते, ऐसा ही एक मामला एन आई टी नंबर 3 में आया है दरअसल रिक्की कथूरिया नाम के व्यक्ति का बड़खल क्षेत्र के तीन नंबर स्थित बिल्डिंग मटीरियल का काम है और उनके पास तीन ट्रेक्टर ट्राले भी है। लेकिन तीन में से एक ट्रेक्टर को ट्राले को बीती रात को करीब तीन चोर चुराकर ले गए और इस बात की सूचना एसजीएएम नगर पुलिस को दे दी गयी है वहीँ पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें