KhabarNcr

के. एल. महता तथा डॉ विमल महता की पुण्य तिथि पर श्रध्दांजली अर्पित की गई

पंकज अरोड़ा की रिपोर्ट, फरीदाबाद: महान शिक्षाविद, समाजसेवी, महाऋषि दयानंद के अनन्य भक्त और महाऋषि दयानंद शिक्षा संस्थान के संस्थापक स्व. के एल महता की पुण्यतिथि, प्रेरणा दिवस कार्यक्रम का आरंभ के. एल. महता दयानंद महिला महाविद्यालय, फरीदाबाद के तत्वाधान में हवन द्वारा हुआ। तत्पश्चात प्रतिभा सिंह व अभिलाषा मिश्रा ने भजनों के माध्यम से अपनी श्रध्दांजली अर्पित की।

प्रसिद्ध भजनोपदेशक दिनेश पथिक द्वारा सुंदर गीतो व भजनों से अपनी भावांजलि अर्पित कर उनके सामाजिक और शैक्षणिक योगदान को याद किया तथा देश पर बलिदान होने वाले देशभक्तों को देश भक्ति गीतों के माध्यम से याद किया।

Oplus_131072

ऐ सी चौधरी, पूर्व शिक्षा मंत्री, हरियाणा सरकार, ने महात्मा कन्हैया लाल महता तथा विमल महता के आर्य समाज और शिक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान योगदान को याद करते हुए उनके प्रयासों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में आनंद महता की प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि धनेश अदलखा, विधायक, बड़खल ने दयानंद शिक्षा संस्थान व महिला महाविद्यालय की स्थापना कर फरीदाबाद में शिक्षा में महत्वपूर्ण योगदान के लिए कन्हैया लाल महता तथा विमल महता के प्रयासों लिए आभार प्रकट करते हुए अपनी श्रध्दांजली दी।

आर्य समाज नेहरु ग्राउंड व दयानंद शिक्षा संस्थान के अध्यक्ष आनंद महता ने आमंत्रित अतिथियों, अध्यापक, अध्यापिकाओं, छात्राओं, पदाधिकारी सदस्यगण का कार्यक्रम में शामिल होने के लिए धन्यवाद किया।

इस अवसर पर ओम योग संस्थान के योगीराज ओमप्रकाश, आर्य केंद्रीय सभा, नगर निगम क्षेत्र के अध्यक्ष और गुरुकुल इंद्रप्रस्थ के आचार्य ऋषिपाल, देश बंधु आर्य, प्रधान, आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा, मानस शास्त्री, वसु मित्र सत्यार्थी, मानस शास्त्री, पंकज शास्त्री, विजय, अजय, योगेंद्र फोर, कर्म चंद शास्त्री, निष्ठाकर आर्य, अनीता कांत, उपप्रधान, नीलम कालिया, मंजू दुआ विशेष रूप से उपस्थित रहे।

You might also like

You cannot copy content of this page