फरीदाबाद: 12 अक्टूबर, जवाहर कॉलोनी स्थित मुथूट फिनकॉर्प में करवा चौथ के उपलक्ष में एक कार्यक्रम का आयोजन था जिसमें जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष की धर्मपत्नी जनक भाटिया को मुख्य अतिथि के रूप में शामिल थी।

![]()
इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रबंधक पूजा तनेजा, शाखा प्रबंधक नेहा शर्मा एवं सी.एस.ई-अंजलि, काजल, पुरुषभान व प्रिंस ने फूलों का गुलदस्ता देकर एवं पुष्प वर्षा द्वारा श्रीमती जनक भाटिया व उनकी महिला साथी सोनिया अरोड़ा का स्वागत किया।
![]()



Comments are closed.