KhabarNcr

गणतंत्र दिवस के अवसर पर आर्य समाज सेक्टर के कौशल विकास केंद्र की छात्राओं ने रंगा रंग प्रोग्राम प्रस्तुत किए

फरीदाबाद: 27जनवरी, 74वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर आर्य समाज सेक्टर २८-३१ के कौशल विकास केंद्र की छात्राओं ने भारतीय संस्कृति की विविधिता को दर्शाते हुए रंगा रंग प्रोग्राम प्रस्तुत किया। इसमें चालीस से ऊपर छात्रों ने भरतनाट्यम और अन्य देश भक्ति के कार्यक्रमों से लोगों को मन्त्रमुक्त किया। इन छात्रों ने सैनिको के जीवन को बहुत खूबी से नाट्ये नृत्ये शैली के द्वारा प्रस्तुत किया।

केंद्र संचालिका सोनिया नागपाल ने बताया कि बच्चों ने पिछले एक महीने से लगातार मेहनत और लगन से स्वयमसेवको के निर्देशन में प्रैक्टिस की। बच्चों द्वारा किया गया कार्यक्रम उपस्तिथ लोगों ने बहुत पसंद किया । आर्य समाज के प्रधान, प्रवीण गोयल व अन्य गण्यमान्य अतिथियों के साथ बच्चों को सिंगर कंपनी के कोर्स पूरा होने पर सर्टिफिकेट और पुरस्कार प्रदान किये ।

आर्य समाज सेक्टर २८-३१ की इस पहल को सबने सराहा । कौशल विकास केंद्र ने अब तक १०० से ऊपर आर्थिक रूप से कमज़ोर कन्याओं को समर्थ बनाने के लिए करए किया है। यहाँ पर टेलरिंग, कंप्यूटर प्रशिक्षण, इंग्लिश स्पीकिंग और मनोबल बढ़ने पर करए होता है। इन बच्चियों को रोज़गार के नए अवसर प्रदान किये जाते है।

You might also like

You cannot copy content of this page