खबरेंNcr रिपोर्टर पंकज अरोड़ा फरीदाबाद: 19 अक्टूबर, फरीदाबाद के सेक्टर 14 के डीएवी स्कूल में श्री श्रद्धा रामलीला के मंचन पर बाल कलाकार के रूप में राम और लक्ष्मण दर्शको खूब भाए, और इस रामलीला मंचन को आगे बड़ाते हुए बाल कलाकार राम और लक्ष्मण के रूप में सुबाहु वध का दृश्य दर्शाया गया तथा मारीच को तीर लगने के बाद घायल होते ही वह साथ समुंदर पार जाकर गिरता है और इस कड़ी को आगे बड़ाते हुए “अहिल्या बड़े भाग्य है तुम्हारे, तेरे घर राम पधारे” को जीवंत करते हुए अहिल्या का उद्धार के बाद सीता स्वंयवर का मंचन दिखाई दिया।
जब राजा दशरथ को अहसास होता है कि अब उन्हें राज मुकूट त्याग कर राम को राजा बना देना चाहिए लेकिन मंथरा द्वारा रानी कैकई के कान भरना जैसे दृश्य भी बखूबी से प्रस्तुत किया गया।
लेकिन कैकई ने कोप भवन में जाकर राजा दशरथ से अपने पुत्र भरत के लिए राजपाट और राम के लिए वनवास मांगा तो दर्शक भी कलाकारों की इस परस्तुति को देखकर रोमांचित हो उठे।