फरीदाबाद: 10 अक्टूबर, हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने उपमंडल बल्लभगढ़ के गांव हीरापुर के शहीद जय भगवान राजकीय मिडिल पाठशाला में किया शहीद जय भगवान शर्मा की मूर्ति का अनावरण, इस मौके पर पृथला विधानसभा से विधायक नयनपाल रावत भी रहे मौजूद , ग्रामीणों ने किया परिवहन मंत्री सहित सभी नेताओं का जोरदार स्वागत, और इसके साथ ही शहीद जय भगवान शर्मा अमर रहे के नारों से हीरापुर गांव गूंज पडा।
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में देश सुरक्षित है और भाजपा राज में भ्रष्टाचार पर लगाम लगी है और बिना पर्ची और खर्ची के मिल रही हैं प्रदेश में नौकरियां , दूधौला में विश्कर्मा कौशल यूनिवर्सिटी के माध्यम से प्रदेश के छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ कुशल बनाने पर दिया जा रहा है जोर ,परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने शहीद की माता, पत्नी और बेटे का सम्मान भी किया।