KhabarNcr

डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में “व्यापार विश्लेषण और उसके अनुप्रयोग” विषय पर ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन

फरीदाबाद: 25 जून, डीएवी शताब्दी महाविद्यालय फरीदाबाद में विज्ञान और कंप्यूटर विभाग के साथ विज्ञान गैलेक्सी क्लब द्वारा व्यापार विश्लेषण और उसके अनुप्रयोग से संबंधित विषय पर ऑनलाइन प्रणाली द्वारा वेबीनार आयोजित किया गया l इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में नीरज जुनेजा, निदेशक, अनुसंधान और विकास, आईटीजी टेलीमेटिक्स प्राइवेट लिमिटेड को आमंत्रित किया गया l कार्यक्रम में छात्रों के हितों के लिए व्यापार और उसके उपयोगो का बारीकी से विश्लेषण किया गया l उन्होंने बताया कि किसी भी डाटा को जुटाने और इसका एनालिसिस करने के लिए सही स्टैटिसटिकल और क्वानटेटिव टूल्स का उपयोग करने करने में ही बिजनेस की सफलता का राज है और इसी मोड पर बिजनेस एनालिटिक्स की अहमियत सामने आती है l

इस वेबीनार के माध्यम से छात्रों को विभिन्न प्रकार के डाटा से अवगत कराया जैसे कि ई-कॉमर्स , अमेजॉन इत्यादि l इसमें अत्यंत उत्साह के साथ 100 से ज्यादा अलग-अलग राज्यों के छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई l आदरणीय कार्यवाहक प्राचार्य, डॉ सविता भगत जी ने मुख्य वक्ता नीरज जुनेजा का आभार व्यक्त किया और इस तरह के कार्यक्रम को समय-समय पर कराने के लिए प्रोत्साहित किया l कार्यक्रम में एचओडी, डॉ अंकुर अग्रवाल और डीन, डॉ प्रिया कपूर ने भी मुख्य वक्ता का आभार व्यक्त किया और उनके दिशा-निर्देशों द्वारा यह कार्यक्रम संपन्न हुआ तथा इस कार्यक्रम का संयोजन डॉ राजकुमारी और मिस कुमुद शर्मा द्वारा किया गया l

You might also like

You cannot copy content of this page