फरीदाबाद; 28 मई: इस बार विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष में एक रक्तदान शिविर फरीदाबाद में विभिन्न संस्थाओं की मदद से लगाया जा रहा है इस कैंप की विशेषता यह रहेगी कि इसका संचालन और इसमें रक्तदान सिर्फ और सिर्फ महिलाएं ही करेंगे यह कैंप पूर्ण रूप से केवल मातृशक्ति पर आधारित होगा इसलिए आप सभी से हाथ जोड़कर विनती हैं आप सब इस महिला रक्तदान शिविर में अपना और अपने परिवार की महिलाओं का रक्तदान करवाएं और रक्तदान कर उन बच्चियों को जीवनदान दे जो इस दुनिया में एक नई जिंदगी को लेकर आ रही हैं बहुत सी महिलाएं केवल रक्त की कमी से डिलीवरी के समय अपना दम तोड़ देती है
समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करे: 09818926364
आइए हम उस रक्त की कमी को पूरा करने के लिए आगे बढ़कर अपना रक्त दान करें और उन महिलाओं में रक्त की पूर्ति करें साथ ही साथ थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों को जीवन दान दें यह कैंप महिला शक्ति द्वारा 13 जून दिन रविवार नीलम चौक एनआईटी फरीदाबाद प्रातः 9:00 बजे से 1:00 बजे तक लगाया जाएगा इस कैंप में महिलाओं के लिए घर से लाने और छोड़ने की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी जो महिलाएं आगे बढ़कर रक्तदान करना चाहते हैं और जीवन दान देना चाहते हैं वह जरूर आगे आए और अपना नाम व्हाट्सएप के द्वारा रजिस्टर करवाएं 9811690892