ग्रेटर फ़रीदाबाद की समस्याओं के समाधान व इस क्षेत्र में काम कर रही विभिन्न संस्थाओं को एक प्लेटफार्म पर लाने के लिए एक लोकतांत्रिक,ग़ैर राजनैतिक व “संहति: कार्यसाधिका” सिद्धांत को अमल में लाने के उद्देश्य से ग्रेफ़ा एसोसिएशन का गठन किया गया है. ग्रेफ़ा(ग्रेटर फ़रीदाबाद)

ग्रेफ़ा एसोसिएशन के प्रथम व फाउंडर प्रधान उत्तर भारत के नामी वकील, फ़रीदाबाद बार एसोसिएशन के आठ बार प्रधान,पंजाब एंड हरियाणा बार एसोसिएशन के पूर्व वाईस चेयरमैन व हरियाणा अभिभावक संघ के साथ साथ कई समाज सेवी संगठनों से जुड़े एडवोकेट ओ.पी. शर्मा, वरिष्ठ उप प्रधान एडवोकेट आर.पी. उनियाल,उप प्रधान एडवोकेट किरपा राम, सचिव विकास खत्री,जॉइंट सचिव नरवीर यादव,एडिशनल सचिव अरुण शर्मा भारतीय,ट्रेजरर पारस भारद्वाज,व एग्जीक्यूटिव मेंबर्स पी. भट्ट, रिंकु सिलानी व सेवा निवृत्त विंग कमांडर एडवोकेट सतिंदर दुग्गल हैं.
ग्रेफ़ा एसोसिएशन में ग्रेटर फ़रीदाबाद से संबंध रखने वाले निवासी,आर.डब्ल्यू.ए, मार्केट्स, निजी संस्थान,एन. जी.ओ., प्रोफेशनल मेम्बर बन सकते है जिसके लिए चार विभिन्न मेम्बरशिप केटेगरी हैं व ग्रेफ़ा एसोसिएशन में सोसाइटी एक्ट के अन्तर्गत निश्चित अवधि में चुनाव कराये जाएँगे.
ग्रेफ़ा एसोसिएशन के प्रधान सीनियर एडवोकेट ओ.पी. शर्मा ने बताया की ग्रेफ़ा एसोसिएशन की प्राथमिकता ग्रेटर फ़रीदाबाद के निवासियों को सुरक्षा प्रदान कराने के लिए क़ानून व्यवस्था, लॉ एंड ऑर्डर को लागू कराने पर ज़ोर देने के अलावा बिल्डर्स द्वारा लूट खसोट,गुंडा तत्वों से सुरक्षा प्रदान कराना , सभी प्रकार की नागरिक सुविधाएँ प्रदान कराना व अन्य समस्याओं के निवारण की दिशा में कार्य कराना होगा .