KhabarNcr

हमारी संस्कृति एवं परंपरा को जीवित रखते हैं हमारे त्यौहार: विजय प्रताप

कहीं लंका दहन तो कहीं मां भगवती के जागरण में पहुंचे विजय प्रताप

खबरेंNcr रिपोर्टर पंकज अरोड़ा फरीदाबाद: 22 अक्टूबर, कांग्रेसी नेता विजय प्रताप सिंह ने शनिवार को शहर में अलग-अलग स्थानों पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमोंं में शिरकत की। 2 नंबर एन ब्लॉक में रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित लंका दहन कार्यक्रम में शामिल होकर उन्होंने लंका दहन कराया और कहा कि न्यू टाउनशिप के लोग हमेशा सामाजिक-धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़-चढकर भाग लेेते हैं। जब भी बात होती धार्मिक आयोजनों की तो एनआईटी क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। हम कह सकते हैं एनआईटी क्षेत्र के लोगों ने हमारी परंपरा, हमारी संस्कृति को जीवित रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। हालांकि कुछ लोग स्वार्थ की पूर्ति हेतु धार्मिक आयोजनों को भी राजनीतिक अखाड़ा बनाने से नहीं चूकते। उन्होंने रामलीला कमेटी को 31 हजार रुपए का सहयोग प्रदान किया। इस मौके पर एल डी खत्री, गौरव खत्री, सोनू, गुलशन खत्री, कुमार लाल खत्री, रमेश खत्री, भुवनेश बत्रा, विनोद खत्री, इशांत कथूरिया, मुकेश सरदार, कुलवंत सिंह, सुखदयाल मौजूद रहे।

वहीं, एसजीएम नगर सैक्टर-48 में उत्तराखंल जन कल्याण समिति द्वारा आयोजित माता के जागरण में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने कहा कि उत्तरंचल जन कल्याण समिति हर वर्ष सुंदर जागरण का आयोजन करती है और यह उनके द्वारा 5वां जागरण है। इस तरह के धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम हमारी परंपरा एवं संस्कृति के परिचाय है। ऐसे सुंदर कार्यक्रमों में अवश्य भाग लेना चाहिए, ताकि हम अपनी सभ्यता एव संस्कृति से परिचित हो सके। उन्हाेंने कहा कि मां दुर्गा सब पर करूणा बरसाने वाली है और सृष्टि पर विचरण करने वाले सभी चर-निराचर जीवों का कल्याण करती हैं। विजय प्रताप ने आयोजन समिति को 1 लाख रुपए का आर्थिक सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में उनके साथ उनकी धर्मपत्नी वेनुका प्रताप, गौतम सजवान, सूबेदार सत्तार, देव सिंह गुसाईं, योगेश बुदाकोटी, देवेंद्र गुसाईं, के पी भट्ट, मनोज सजवान, महामंडलेश्वर अर्जुन गिरी महाराज, महंत ललित गिरी (गोस्वामी), नरेश रावत, सुनील, राजा हरिचंद्र ज्वेलर्स, विजय रावत, राजेश बैंसला, विरेंद्र उर्फ बिल्लू मावी, भारत भूषण आर्य, विनोद कौशिक, बलराज बैंसला संस्था प्रधान, सदस्य राकेश रावत, ओमप्रकाश गौड़, हरीश ढौंडियाल, अशोक थपलियाल, राजवेंद्र कंडारी, ललित मनराल, कैलाश पंत, देवघर गैरोला, सुनील चौहान, ज्वाला सिंह, अनिल भारद्वाज, अनिल रावत, मनोज गुसाईं, प्रमोद बिष्ट, प्रेम बिष्ट, जगदीश जोशी, सागर भंडारी, आर जे मेहता, मनदीप रावत, उमेद गुसाईं, राहुल नेगी, अखिल रनकुंडी, अमित रावत, सुमीत भट्ट, रवि हीरा, राकेश पंडित, योगेश बैंसला श्रीकांत, सुनीता गौर, आशा रावत, सुनिता कंडारी, बिधाता बिष्ट, आंचल नेगी, आशा रावत, रेनू रावत, लक्ष्मी रावत, सोभा भट्ट, कमला रावत, सोभा बिष्ट, रीना भंडारी आदि ने शिरकत की।

ओल्ड फरीदाबाद में नव युवा संगठन सैनी समाज द्वारा आयोजित मां भगवती जागरण में विजय प्रताप ने शिरकत की और माता रानी का आशीर्वाद ग्रहण किया। उन्होंने नव युवा संगठन को 21 हजार रुपए का सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में डॉ संजय सैनी, एडवोकेट ओमप्रकाश सैनी, अमित सैनी, साहिल सैनी, महेश सैनी, सूरज सैनी, मोहित, सतेंदर, रवि, सतीश, सागर मौजूद रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page