KhabarNcr

5 साल तक के बच्चों के माता पिता जो Covid 19 में गुजर गए हैं पालन घर जन कल्याण ट्रस्ट उन बच्चो को लेगा गोद

फरीदाबाद: 07 मई, कोरोना संकट को ध्यान में रखते हुए शहर में बहुत सी संस्थाओं के सदस्य और सेवादार दिन भर समाज सेवा के लिए तैयार रहते हैं, इनमें पालन घर जन कल्याण ट्रस्ट की संस्थापक शालिनी मेहता भी कई वर्षों से समाज सेवा में जुटी है इन्होंने अपना नंबर सार्वजनिक कर दिया है और जगह-जगह यह संदेश दिया जा रहा है कि कोविड-19 में जिन बच्चों के माता पिता गुजर गए हैं उन बच्चों को पालन घर जन कल्याण ट्रस्ट उन गोद लेगा और उनकी सारी देखभाल ट्रस्ट करेगी और बच्चों को गोद लेने वाली सारी प्रक्रिया कानून के तहत की जाएगी!

समाचार एंव विज्ञापन के लिए संपर्क करे:91,9818926364

ट्रस्ट की संस्थापक शालिनी मेहता ने बताया की इस टीम में बबीता शर्मा राष्ट्रीय महासचिव गाजियाबाद, सुरेंद्र मिश्रा महासचिव गुरुग्राम व शहर के अन्य समाजसेवी इस ट्रस्ट के लिए काम कर रहे हैं और आगे भी यह ट्रस्ट मानवता के आधार पर दीन दुखियों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर है कृपया अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर संपर्क करें 9318452581

You might also like

You cannot copy content of this page