खबरेंNcr रिपोर्टर पंकज अरोड़ा फ़रीदाबाद: 24 दिसंबर, आरडब्लूए मेंं साफ-सफाई, सेक्योरिटी और अन्य मुद्दों पर किया गया विचार विमर्श
एनआईटी तीन एफ ब्लॉक फरीदाबाद के श्रीराम पार्क में आरडब्ल्यूए की एक जनरल बॉडी मीटिंग बुलाई गई। जिसमें ब्लॉक में होने वाले कार्य के ऊपर चर्चा की गई और आगामी चुनाव पर भी चर्चा हुई। जिसमें उपस्थित सभी निवासियों ने सर्व समिति से कहा कि जो हमारे पुराने प्रधान परविंदर सिंह हैं उन्हें हम सब लोग रिपीट करते हैं इस प्रस्ताव का सब लोगों ने हाथ उठाकर सर्वसमती से और ताली बजाकर परविंदर सिंह को पुनः प्रधान बनाने की अपनी सहमति दी।
इस अवसर पर ब्लॉक के जो लोहे के गेट लगे हैं उनको भी SS के बनाने का प्रस्ताव रखा गया तो इस अवसर पर जितेंद्र शाह ने अपनी तरफ से RWA को 5100 की नकद राशि दी और एक गेट अपनी तरफ से बनाने का प्रस्ताव रखा। राजकुमार वोहरा ने अपने स्वर्गीय माता पिता की याद में एक गेट बनाने का प्रस्ताव दिया।
परविंदर सिंह ने अपने माता-पिता की याद में एक गेट बनाने का प्रस्ताव दिया और मॉर्निंग वॉक ग्रुप के हमारे साथी यंगर ग्रुप ने भी एक गेट अपनी तरफ से बनाने का प्रस्ताव दिया राज कुमार लुकरा ने एक गेट SS का अपनी तरफ से बनाने का प्रस्ताव रखा तो इस मीटिंग के अंदर लगभग जो आठ गेट हमको बनाने थे पांच गेट का हमारे पास प्रस्ताव आ गया उपरोक्त सबने कहा कि हम लोग अपनी तरफ से SS गेट बनवाएंगे ।जो भी खर्च होगा हम देंगे तो सब लोगों ने ताली बजाकर इस प्रस्ताव का स्वागत किया और साथ ही परविंदर को अपनी अगली कार्यकारिणी अपने हिसाब से जो ब्लॉक के कार्य करने में रुचि रखती हो और अपना समय दे सके बनाने का भी अधिकार दिया चुनने का अधिकार दिया।
मीटिंग के उपरांत सब लोगों का चाय और समोसे से नाश्ता कराया गया। मीटिंग में विशेष रूप से दीपक सेठी, गगन मक्कर, संजय अरोड़ा, अरुण वोहरा, आत्म प्रकाश शर्मा, अनिल मदान, चरण दास बवेजा, राजेंद्र नागपाल, हरीश नोनिहाल, सचिन भाटिया, तनवीर सिंह, मंजीत सिंह बग्गा, ओम प्रकाश अरोड़ा, राजकुमार मदान, रमेश कालरा, विनोद सभरवाल, सुदर्शन सचदेवा, राजेश खन्ना, राजेंद्र नागपाल, भारत मदन, बिशन नागपाल, प्रदीप खत्री के अलावा कई निवासी उपस्थित थे। मीटिंग में
तय हुआ कि आगामी 22 जनवरी को जब अयोध्या में श्री राम मंदिर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उसे अवसर पर हम अपने श्री राम पार्क में एक भव्य कार्यक्रम करेंगे। सभी लोगों ने इस कार्रवाई को रजिस्टर में लिखकर अपने साइन करके अपनी सहमति दी।