KhabarNcr

मानव रचना की ओर से आयोजित इंट्रा कॉलेज स्पोर्ट्स टूर्नामेंट और ओलंपिया 2023 में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

खबरेंNcr रिपोर्टर पंकज अरोड़ा, फरीदाबाद, 06 नवंबर, मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज (एमआरआईआईआरएस) में तीन दिवसीय इंट्रा कॉलेज टूर्नामेंट 2023-24 का समापन हुआ। टूर्नामेंट के तहत संस्थान के विभिन्न विभागों से खिलाड़ियों ने बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन और फुटबॉल प्रतियोगिताओं में भाग लेकर दमखम दिखाया। वहीं दूसरी ओर, स्कूली छात्रों के लिए मानव रचना स्पोर्ट्स अकादमी, सेक्टर 14 में मानव रचना ओलंपिया 2023 का आयोजन किया गया। इस खेल प्रतियोगिता में मानव रचना स्कूलों के खिलाड़ियों ने खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

एमआरआईआईआरएस में आयोजित हुए समापन समारोह में मानव रचना के खेल निदेशक सरकार तलवार व सीनियर क्रिकेट कोच किशोर सहित वरिष्ठ खेल अधिकारी सुमन सिहाग, वरिष्ठ बिलियर्ड्स कोच अनिल सिंह रावत, सीनियर बॉक्सिंग कोच ओमबीर सिंह, वॉलीबॉल कोच अभिषेक त्यागी, बास्केटबॉल कोच तरुण कुमार, फुटबॉल कोच अजय कुमार ने विजेताओं को सम्मानित किया।

एमआरआईआईआरएस में इंजीनियरिंग व टेक्नोलॉजी टीम का जलवा रहा

बास्केटबॉल प्रतियोगिता के (महिला) वर्ग में डेंटल कॉलेज की टीम विजेता रही, जबकि पुरुष वर्ग में स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की टीम ने बाजी मारी। वॉलीबॉल महिला वर्ग में स्कूल ऑफ मीडिया स्टडीज एंड ह्यूमैनिटीज और स्कूल ऑफ डिजाइन की टीम जीती। वहीं वॉलीबॉल पुरुष वर्ग में स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की टीम को पहला स्थान मिला।

You might also like

You cannot copy content of this page