KhabarNcr

ऑटो में बैठाकर सवारी के साथ लूटपाट करने वाला गिरोह पुलिस की गिरफ़्त में

फरीदाबाद: 02 जुलाई,  डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादियान द्वारा लूटपाट तथा चोरी के मुकदमों में अपराधियों की धरपकड़ के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 48 प्रभारी राकेश सिंह की टीम ने लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में साजिद तथा समीर उर्फ आमिर का नाम शामिल है। दोनों आरोपी फरीदाबाद के कुरेशीपुर गांव के रहने वाले हैं। आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना डबुआ में छीना झपटी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज है जिसमें आरोपियों ने अपने एक तीसरे साथी अजरुदीन के साथ मिलकर गुड़गांव फरीदाबाद रोड पर हनुमान मंदिर के पास एक युवक के साथ मारपीट करके उसके साथ छीनाझपटी की वारदात को अंजाम दिया था। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपी समीर को एसजीएम नगर शमशान घाट के पास से एक देसी पिस्तौल तथा एक जिंदा कारतूस सहित काबू किया था। आरोपी समीर के खिलाफ अवैध हथियार अधिनियम की धाराओं के तहत पुलिस थाना एसजीएम नगर में एक अन्य मुकदमा दर्ज करके पूछताछ की गई जिसमें उसने मामले में शामिल अपने साथी साजिद के बारे में पुलिस को सूचना दी और इसके पश्चात आरोपी समीर की निशानदेही पर दूसरे आरोपी साजिद को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशा करने के आदी हैं और नशे की आपूर्ति के लिए ही लूटपाट, छीना झपटी इत्यादि वारदातों को अंजाम देते हैं। आरोपी इससे पहले भी चोरी तथा छीना झपटी के मुकदमों में जेल जा चुके हैं। आरोपी साजिद के खिलाफ दिल्ली में हत्या का एक मुकदमा दर्ज है जिसमें भी वह जेल जा चुका है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी समीर अपना ऑटो चलाता है। एक सप्ताह पहले आरोपियों ने रात के समय हनुमान मंदिर के पास से एक युवक को अपने ऑटो में बैठाया और उससे मारपीट करके उसका मोबाइल तथा सोने की दो कान की बाली छीनकर वहां से फरार हो गए। पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से मोबाइल तथा कान की दोनों बाली तथा वारदात में प्रयोग ऑटो को बरामद किया जा चुका है। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है तथा मामले में फरार चल रहे आरोपी अजरुदीन की तलाश की जा रही है जिसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

You might also like

You cannot copy content of this page