KhabarNcr

पुलिस चौकी नंबर 3 ने एक गुमशुदा नाबालिग बच्चे को परिजन के किया हवाले

फरीदाबादः16 अप्रैल, गत गुरूवार के शाम लगभग 6 बजे किसी ने प्रभारी चौकी नंबर 3 NIT को मोबाईल पर सूचना दी, कि एक 16-17 साल का लड़का लावारिस हालत में बीके चौक पर इधर-उधर भटक रहा है। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई और बीके चौक पहुँची।उस लावारिस लड़के को अपनी अभिरक्षा में लेकर पुलिस ने उससे पूछताछ की। पूछताछ के क्रम में लड़के ने अपना नाम और पिता का नाम बताया और स्वयं को राजस्थान के भरतपुर जिले का निवासी बताया। किन्तु, पूरा पता बताने में असमर्थ दिखा।उ क्त तथ्यों के आधार पर पुलिस टीम ने उचित माध्यम से, राजस्थान के भरतपुर के रणधीरगढ़ निवासी लड़के के पिता से संपर्क किया और उन्हें लड़के के बारे में पूछा-बताया।

लड़के के पिता ने बताया कि उनका लड़का पिछले तीन दिनों से, किसी को बिना कुछ बताये, कहीं चला गया है।ल ड़के के परिजन दिनांक-16-04-2021 को सुबह पाँच बजे चौकी नंबर 3 एनआईटी पहुँचे। पुलिस टीम ने लड़के को उसके परिजनों को सुरक्षित सौंप दिया। परिजनों ने फरीदाबाद पुलिस और थाना के पुलिस टीम का धन्यवाद किया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page