कांग्रेस पार्टी रही है नौकरियों की सौदागर : विपुल गोयल
पंकज अरोड़ा की रिपोर्ट फरीदाबाद: 23 सितंबर, फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विपुल गोयल का सोमवार को सेक्टर 17 स्थित सामुदायिक भवन में जोरदार स्वागत किया। विपुल गोयल को फूल-मालाओं एवं पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया और सभी ने हाथ खड़े कर फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से जीत का आशीर्वाद दिया।
विपुल गोयल ने लोगों से अपील की, कि अधिक से अधिक संख्या में अपने मत का प्रयोग करें। विशेषकर हमारी बहनें अपने मत का प्रयोग अवश्य करें, क्योंकि आपकी एक-एक वोट हमारी ताकत है। मतदान दिवस लोकतंत्र का एक पर्व है और इस पर्व में अपनी भागीदारी अवश्य निभाएं। उन्होंने लोगों से अपील की, कि आने वाली 5 तारीख को कमल के निशान वाला बटन दबाकर भारतीय जनता पार्टी को मजबूती प्रदान करने का काम करें। उन्होंने कहा कि विपुल आपका भाई है और आप मुझे चंडीगढ़ मंत्रालय देखना चाहते हैं, तो अपना पूर्ण सहयोग एवं समर्थन मुझे अवश्य दें। विपुल गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि 2024 के घोषणा पत्र में घरेलू महिलाओं को प्रत्येक महिना 2100 रुपए देने का संकल्प लिया है। युवा बच्चे जो नौकरी करना चाहते हैं, उनको बिना किसी पर्ची-खर्ची के 2 लाख नौकरी देने का काम भारतीय जनता पार्टी करेगी। कांग्रेस की तरह नौकरियों का सौदा करने का काम हमने नहीं किया।
विपुल गोयल ने कहा कि मैं आपसे वादा करता हूं सीवर, सडक़ और पानी की जो समस्या इंदिरा कॉलोनी एवं भारत कॉलोनी में उनको एक कलम से दूर करने का काम करूंगा। उन्होंने वादा किया कि फरीदाबाद में विकास कार्य करने में न तो पहले कोई कसर नहीं छोड़ी और न ही अब छोडूंगा। फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के विकास एवं उन्नति के लिए पूरी ईमानदारी से कार्य करूंगा। विपुल गोयल ने संकल्प लिया कि जो भी गली टूटी हुई हैं, उनको पक्की करने का काम करूंगा।
पिछले कार्यकाल में भी 150 करोड़ की लागत से बिजली, पानी, सीवर मुहैया कराने का काम किया। आप लोगों ने जो प्यार और आशीर्वाद मुझे दिया है, तो वादा करता हूं जितने भी आप लोगों के काम है, उनको पूरा करने का काम करूंगा। विपुल ने कहा कि आप लोगों का प्यार और आशीर्वाद, कितनी वोटों से जिता कर भेजते हो, यह तय करेगा कि विपुल को आप लोगों ने कितना मजबूत किया है। विपुल गोयल ने कहा कि आपका आशीर्वाद रहा तो वादा करता हूं कि फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र का परिदृश्य बदल दूंगा।