KhabarNcr

एन आई टी 3 सी पार्क के गेट के सामने गड्ढे की वजह से हादसा होने की संभावना

फ़रीदाबाद; 17 जुलाई, मकान नंबर 243 और 244 के सामने टी प्वाइंट पर बनाए गए पार्क के गेट के बिल्कुल आगे मोबाइल कंपनियों के बक्से लगे हैं जोकि एक बारिश के बाद ही जमीन में धंस गए हैं और आसपास गड्ढे होने लगे हैं। समय बीतने के साथ साथ ये गड्ढे गहरे होकर किसी हादसे का कारण बन सकते हैं। विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों तथा बच्चों के लिए ये गड्ढे खतरनाक हो सकते हैं।

समाचार एव विज्ञापन के लिए संपर्क करें 09818926364

बारिश का पानी इसके सामने बहुत तेज गति से बहता है और इस गेट के आगे काफी भर जाता है। कोई भी नागरिक पार्क में जाते समय इन गड्ढों का अंदाजा नहीं लगा पायेगा और संतुलन बिगड़ने से किसी दुर्घटना का शिकार हो सकता है। कृपा अपनी सुरक्षा को सुनिश्चित करें।

You might also like

You cannot copy content of this page