पंकज अरोड़ा की रिपोर्ट फरीदाबाद: आर्य समाज की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, आर्य प्रतिनिधि सभा हरयाणा के तत्वावधान में महर्षि दयानन्द सरस्वती की 200वीं जन्म जयंती और आर्य समाज स्थापना के 150वें वर्ष के उपलक्ष्य में रविवार, 9 मार्च 2025 को एक भव्य आर्य महासम्मेलन का आयोजन दयानन्द मठ, रोहतक में किया जा रहा है।
कार्यक्रम की सफलता और रुपरेखा पर चर्चा के लिए फरीदाबाद व पलवल की सभी आर्य संस्थाओं के पदाधिकारियों व सदस्यों की मीटिंग आर्य केंद्रीय सभा (नगर निगम क्षेत्र) व गुरुकुल इंद्रप्रस्थ के संचालक आचार्य ऋषि पाल जी की अध्यक्षता में आर्य समाज सैक्टर 7 में हुई।
आचार्य ऋषिपाल ने बताया कि रोहतक में होने वाले भव्य आर्य महासम्मेलन में मुख्य अतिथि बंडारू दत्तात्रेय, महामहिम राज्यपाल, हरियाणा, वरिष्ठ विशिष्ट अतिथि महिपाल ढ़ाण्डा, शिक्षा मंत्री, हरियाणा सरकार होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आचार्य देवव्रत, महामहिम राज्यपाल, गुजरात द्वारा किया जाएगा।
कार्यक्रम के उद्देश्य एवं महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताता कि यह महासम्मेलन महर्षि दयानन्द सरस्वती के आदर्शों, वेद प्रचार, समाज सुधार, स्त्री शिक्षा, जातिवाद उन्मूलन और राष्ट्रनिर्माण में उनके योगदान को पुनः स्मरण करने का एक सशक्त मंच होगा। आर्य समाज के 150 वर्षों की यात्रा को श्रद्धापूर्वक याद करते हुए, इस महासम्मेलन में आर्य समाज की भविष्य की दिशा एवं सामाजिक उत्थान में इसकी भूमिका पर मंथन किया जाएगा।
इस महासम्मेलन में फरीदाबाद व पलवल से सभी आर्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सम्मिलित होने का अवाहन किया गया और रोहतक आने जाने के लिए बसों के प्रबंधन और कार्यक्रम के लिए सामूहिक सहयोग राशी देने का निर्णय लिया गया। आर्य वीर दल हरियाणा की मासिक पत्रिका “आर्य वीर विजय” के 2025 के प्रथम अंक की प्रति सब को बांटी गई व मीटिंग में उपस्थित इस पत्रिका के प्रधान संपादक अजीत कुमार आर्य के प्रयासों की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी गई।
मीटिंग में आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा के प्रधान, देशबंधु आर्य, महामंत्री उमेद सिंह शर्मा, वेद प्रचार मंडल के अध्यक्ष होती लाल आर्य, राज सिंह आर्य , संजय आर्य खट्टर, वसु मित्र सत्यार्थी, निष्ठाकर आर्य, सतीश कौशिक, संजय सेतिया, जितेंद्र सरल, कर्मचंद शास्त्री, सुधीर बंसल एस पी अरोड़ा व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।