KhabarNcr

पं सुरेन्द्र शर्मा बबली सनातन रत्न अवार्ड से सम्मानित

नई दिल्ली: 06 फरवरी,  अहसास चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आर्या ऑडिटोरियम ग्रेटर कैलाश नई दिल्ली मे आयोजित सम्मान समारोह व प्रतिभा खोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम मे देश विदेश से आए हुए सामाजिक धार्मिक पर्यावरण खेल सिनेमा सांस्कृतिक क्षेत्र से जुडी हस्तियों को सम्मानित किया गया‌।

इसी कडी मे पं सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा को वीवीआईपी गेस्ट के तौर पर आमंत्रित किया गया व सनातन रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया ट्रस्ट के चेयरमैन रंजीत सिंह व अध्यक्ष आरती मेहता ने कहा पं सुरेन्द्र शर्मा बबली जी का समाज उत्थान व सामाजिक धार्मिक कार्यों मे बहुत योगदान है हमे गर्व महसूस हो रहा उन्हे सनातन रत्न अवार्ड से सम्मानित करते हुए पं सुरेन्द्र शर्मा बबली ने सम्मान के लिए सहृदय आभार व्यक्त किया और कहा मै सदैव जनमानस की सेवा मे समर्पित रहूंगा इससे पहले भी पं बबली को अनेको सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।

पं बबली को सम्मानित करते हुए मिस वर्ल्ड सूसंग मिस इंडिया अमृत कौर इस अवसर पर श्याम जाजू ओपी राजपुरोहित कंचन सिंह वान्या राखी किरतयांशी संजीव प्रवीण सोमाणी तपस माया धर्मेंद्र वत्स कमल रामजीलाल सहित अन्य उपस्थित रहे‌।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page