KhabarNcr

जन-सेवा, जनता का कल्याण और देश का उत्थान ही हमारे लिए सर्वोपरि है :- विपुल गोयल।

ख़बरें NCR, रिपोर्टर पंकज अरोड़ा, फ़रीदाबाद; 04 जून, साथियों पिछले 9 वर्षो से चली आ रही जनता की सेवा आज भी निरंतर जारी है पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल की तरफ से ऐसा कहना है युवा भाजपा नेता अमन गोयल का जोकि भतीजे है पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल के। कल सेक्टर 16 सागर सिनेमा कार्यालय से पूर्व मंत्री के भतीजे अमन गोयल ने दो बसों को झंडी दिखाकर हरिद्वार के लिए रवाना किया। इस पुण्य के कार्य मे उनके साथ ओल्ड फ़रीदाबाद विधानसभा से कई वरिष्ठ लोग भी साथ में मौजूद रहे।

इस मोके पर युवा भाजपा नेता अमन गोयल ने कहा की उनके चाचा विपुल गोयल हमेशा से यही सोच रखते है की जीवन के हर क्षण का उपयोग लोगों की जिंदगी मे खुशियां देने के लिए करना है। अमन गोयल ने आगे कहा की लोगों की सेवा करने का ये सिलसिला आगे भी निरंतर जारी रहेगा क्योंकि राजनीति मे आने का मतलब उनके लिए सत्ता सुख भोगना नही है बल्कि जनता की सेवा करना है ओर ओल्ड फ़रीदाबाद क्षेत्र की जनता उनका अपना परिवार है।

इस मोके पर फ़रीदाबाद विधानसभा के सैकड़ो बुजुर्ग श्रद्धालुओं ने इस नेक कार्य के लिए अमन गोयल की लंबी आयु की कामना करते हुए अपनी यात्रा की शुरुआत की। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन मुकेश शास्त्री, सुरेंद्र बबली, अजय सिंह, कमल सेनी, मनीष राघव, विजय शर्मा, आर एस मवई प्रधान सेक्टर 7आर डब्लू ए, यश जैन, सोनू शर्मा सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page