KhabarNcr

राजेन्द्र सिंह बने हरियाणा मीडिया वेलफेयर क्लब के प्रधान

खबरेंNcr रिपोर्टर पंकज अरोड़ा फरीदाबाद, 10 अप्रैल : हरियाणा मीडिया वेलफेयर क्लब की जिला फरीदाबाद इकाई के प्रधान का चुनाव आज यहां ओल्ड फरीदाबाद स्थित जिला कार्यालय में सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। चुनाव प्रक्रिया संपन्न होते ही की गई मतगणना के अनुसार कुल डाले गए 66 वोटो में से 41 वोट वोट हासिल करके राजेंद्र सिंह ने प्रधान पद पर आसीन होने में बाजी मारी। उनके प्रमुख प्रतिद्वंद्वी विनोद चौधरी को 18 मत हासिल हुए जबकि राजकुमार गुप्ता 7 वोट हासिल करके तीसरे स्थान पर रहे। मुख्य चुनाव अधिकारी एवं वरिष्ठ पत्रकार राकेश देव ने सफलतापूर्वक संपन्न हुए चुनाव के लिए सभी को बधाई दी और कहा कि हरियाणा मीडिया वेलफेयर निष्पक्ष एवं प्रभावी संगठन है।

संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष किशोर शर्मा ने नवनियुक्त प्रधान राजेन्द्र सिंह को बधाई दी और कहा कि हमें उम्मीद है राजेन्द्र सिंह संगठन को मजबूती प्रदान करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि संगठन के लोगों की आवाज पर चुनाव प्रक्रिया को अपनाया गया और निष्पक्ष एवं प्रभावी ढंग से चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई। सहायक चुनाव अधिकारी महेंद्र कुमार शर्मा एवं देव चौधरी ने बताया कि चुनाव में जिस प्रकार से क्लब के सदस्यों ने अपना उत्साह दिखाया वह काबिले तारीफ था। लगभग 75 प्रतिशत से अधिक लोगों ने मतदान कर यह दिखा दिया कि प्रधान पद के चुनावों को लेकर वह कितने संवेदनशील है। गत वर्ष पत्रकार किशोर शर्मा जिला प्रधान पद पर आसीन थे जबकि इस बार विजयी हुए राजेंद्र सिंह इससे पहले भी सन 2022 में जिला प्रधान रह चुके हैं ।

उन्होंने बताया कि उनकी क्लब की जिला इकाई में सभी महिला एवं पुरुष पत्रकार मेहनती ईमानदार एवं स्वच्छ छवि वाले हैं । इस मौके पर मौजूद क्लब के सभी मतदाता सदस्य साथियों ने राजेंद्र सिंह को फूलमालाएं व बुके भेंट करके तथा मिठाई खिला कर शुभकामनाएं दी।

You might also like

You cannot copy content of this page