KhabarNcr

राजेश भाटिया ने रक्तदान कर किया शिविर का शुभारंभ

संसार में रक्तदान होता है सबसे बड़ा दान : राजेश भाटिया 

महिला आयोग की चेयरपर्सन ने की रक्तदाताओं की हौंसला अफजाई

खबरेंNcr रिपोर्टर पंकज अरोड़ा फरीदाबाद: 30 जुलाई, एपेक्स मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं लेप्रोस्कॉपी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उद्घाटन हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में किया। वहीं शिविर में विशिष्ट अतिथि के रूप में सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर मार्केट नंबर 1 एवं ब्यापार मंडल फरीदाबाद के प्रधान राजेश भाटिया मौजूद रहे।

इस दौरान रेनू भाटिया व राजेश भाटिया ने रक्तदाताओं की हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि संसार में रक्तदान सबसे बड़ा दान होता है क्येंकि किसी व्यक्ति द्वारा दान किया गया रक्त जरूरत पडऩे पर दूसरे व्यक्ति की जिंदगी बचा सकता है इसलिए प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इस मौके पर रेनू भाटिया व राजेश भाटिया ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत भी किया। इस मौके पर राजेश भाटिया व अन्य गणमान्य लोगों ने रेनू भाटिया का शिविर में पहुंचने पर स्वागत किया।

राजेश भाटिया ने कहा कि रेनू भाटिया महिला आयोग चेयरपर्सन के पद पर आसीन होकर पीडि़त महिलाओं को न्याय दिलवाने का नेक कार्य कर रही है और अब तक वह सैकड़ों महिलाओं को न्याय दिलवा चुकी है। रेनू भाटिया अपने कार्याे की बदौलत समाज व क्षेत्र का नाम गौरवान्वित कर रही है। राजेश भाटिया ने रक्तदान शिविर के आयोजनकर्ताओं की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के सामाजिक कार्याे में अन्य संस्थाओं को भी बढ़चढकर हिस्सा लेना चाहिए। तथा इस रक्तदान शिविर में राजेश भाटिया ने भी रक्त दान कर अपना योगदान दिया। शिविर में करीब 53 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

इस मौके पर श्याम जी गुसाईं, मनोज नासवा, रोहित शर्मा, गौरव शर्मा, विनोद भाटिया, प्रदीप खत्री, अजय पांडे, गिरीश रतड़ा, चीकू, राजू भाटिया, धनेश शर्मा, टीटू भाटिया, संजय भाटिया, महेश भाटिया, ओपी शर्मा, पंकज विरमानी, अनिल आहूजा, राजकुमार शर्मा, सतीश फागना, कविंद्र चौधरी, योगेश दुआ, हरि गिरोटी, रमेश सहगल, रवि नागपाल, सरवन डंग, योगराज भाटिया, गगन अरोड़ा व रिंकल भाटिया मौजूद रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page