KhabarNcr

राम रथ यात्रा की तैयारी में जुटे है रामभक्त, राम रथ यात्रा को श्रद्धालुओं द्वारा खिंचा जाएगा: राजन मुथरेजा

खबरेंNcr रिपोर्टर पंकज अरोड़ा फ़रीदाबाद: 18 जनवरी,

श्री राम भगवान की प्राण प्रतिष्ठा चाहे अयोध्या में हो रही हो लेकिन उत्साह और उमंग देश के हर कोने और मंदिरों में नजर आ रहा है। इसी क्रम में फरीदाबाद के एनआईटी में भगवा झंडे और खंभों पर लाइटें लग चुकी है। शहर की सामाजिक और धार्मिक संस्थाएं भी श्रीराम की शोभा यात्रा की तैयारी में जुट गए है‌।

आपको बता दें कि सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर दो नंबर के ब्लॉक द्वारा 22 जनवरी को राम रथ यात्रा निकाली जा रही हैं। यह जानकारी राजन मुथरेजा द्वारा मंदिर परिसर में आयोजित एक प्रेसवार्ता में दी गई।
राजन मुथरेजा ने बताया कि जगन्नाथ पुरी की तर्ज पर श्रीराम रथ यात्रा निकाली जाएगी जिसमें भगवान श्रीराम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी के स्वरूप विराजमान होगें और सबसे दिलचस्प बात यह कि इस रथ को श्रद्धालुओं द्वारा खिंचा जाएगा। मुथरेजा ने आगे बताया कि राम रथ यात्रा दो नंबर के ब्लॉक मंदिर से शुरू होकर एक नंबर के मुख्य बाजारों से होती हुई नीलम चौक, मार्केट नंबर पांच, चार नंबर, तीन नंबर से होती हुई दो नंबर के ब्लॉक के मंदिर पर आकर समाप्त होगी।
इस यात्रा के दौरान जगह-जगह पर राम रथ यात्रा का भव्य स्वागत स्थानीय लोगों द्वारा किया जाएगा। और जगह-जगह पर प्रसाद के स्टॉल भी लगाए जाएंगे।
इस आयोजित प्रैसवार्ता में मंदिर के चेयरमैन श्याम सुंदर मुथरेजा, प्रधान सुशील मेहंदीरता, रथ यात्रा के संयोजक राजन मुथरेजा सहित मंदिर के पदाधिकारी मौजूद रहे।
प्रैसवार्ता में पत्रकारों को जानकारी देते हुए राम रथ यात्रा के संयोजक राजन मुथरेजा
You might also like

You cannot copy content of this page