खबरेंNcr रिपोर्टर पंकज अरोड़ा फरीदाबाद: 23 अक्टूबर, फरीदाबाद के सेक्टर 14 सिथ्त डीएवी स्कूल के सभागार में चल रही श्री श्रद्धा रामलीला के मंचन को देखने के लिए भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है और दर्शक भी इस रामलीला का लुत्फ उठाते आ रहे है।
कल के इस मंचन में हनुमान जी, सीता जी से चूड़ामणि लेकर राम जी के पास जाना, रमा दल द्वारा सेना सहित समुद्र पार करना, रावण दरबार से विभिक्षण को निकलना, विभिक्षण का श्रीराम के पास आना व राम जी द्वारा अंगद को राजदूत बना कर रावण के पास भेजना, रावण और अंगद के संवाद जैसे दृश्य देखकर दर्शक मुग्ध हो उठे।
फरीदाबाद में विभिन्न जगह पर रामलीला का मंचन किया जा रहा है परन्तु अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कर चुकी श्री श्रद्धा रामलीला कमेटी द्वारा कलाकारों के अभिनय काफी सराहा जा रहा है, और उनमें मुख्य रूप से राम – कुणाल चावला, सीता – योगंधा वशिष्ट, लक्षमण – साहिब खरबंदा की भूमिका निभा रहे है तो वंही रावण – श्रवण चावला, विभिक्षण – राज कुमार ढींगरा, अंगद – कशिश चावला, मेघनाथ – अमन शर्मा, माल्यवान – मंगल सेन अरोरा, रावण मंत्री – रोहताश सैनी, सुग्रीव – सूरज भटिआ, हनुमान – कैलाश चावला, जामवंत – अरुण गुटका की भूमिका में है।