KhabarNcr

रणजीत सिंह हत्याकांड मामले में राम रहीम को आज सुनाई जाएगी सजा, फरीदाबाद में कड़ी की गई सुरक्षा व्यवस्था

फरीदाबाद: 12 अक्टूबर, बहुचर्चित रणजीत सिंह हत्याकांड मामले में 19 साल बाद सीबीआई की विशेष अदालत आज डेरामुखी राम रहीम समेत पांच दोषियों को सजा सुनाएगी। इसी को देखते हुए फरीदाबाद में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

फरीदाबाद के सीकरी में डेरा सच्चा सौदा का नामचर्चा गृह है।शहर में शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए पुलिसकर्मियों को फील्ड में तैनात किया गया है। फरीदाबाद पुलिस पूरे अलर्ट मोड में है।पुलिसकर्मियों द्वारा इलाके में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है तथा साथ ही ईआरवी डायल 112 टीम द्वारा भी एरिया में लगातार निगरानी रखी जा रही है। पुलिसकर्मियों द्वारा संदिग्ध प्रकार के व्यक्तियों पर निगरानी रखेगी। पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने नगरवासियों से माननीय अदालत के फैसले का सम्मान करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की और कहा कि आमजन किसी के बहकावे में न आए और कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश ना करें। कानून व्यवस्था में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी इसलिए आमजन शांति बनाए रखें तथा पुलिस प्रशासन के कार्यों में सहयोग करें।

You might also like

You cannot copy content of this page